Bihar: नालंदा में ट्रक और गैस टैंकर की आमने- सामने टक्कर, दोनों चालकों की मौत

Hero Image
नालंदा: चंडी थाना क्षेत्र के एनएच पर तीनी गांव के समीप आम से लदी ट्रक और गैस टैंकर की आमने-सामने जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी उदय राम और रहुई थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी शिव बालक यादव हैं। दोनों मृतक वाहन चालक थे। हादसे में घायल उपचालकों में मधुबनी निवासी विनोद राम और नालंदा के भागन बिगहा गांव निवासी सुनील कुमार हैं।





परिजनों का बयान

परिजनों ने बताया कि शिव बालक यादव उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से ट्रक पर आम बिहारशरीफ मंडी की ओर आ रहे थे। वहीं गैस टैंकर बिहारशरीफ से पटना की ओर जा रहा था। इसी दौरान तीनी गांव के पास फोरलेन पर दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। आशंका जताई जा रही है कि किसी एक चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई।





पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही चंडी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। हादसे के वक्त मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।