मरुधरा पर मेहरबान हुए मेघ, अबकी बार 135 फीसदी ज्यादा बारिश, आज भी जयपुर सहित 16 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

Hero Image
जयपुर: मॉनसून के दूसरे सीजन की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक इस सीजन की औसत बारिश से 135 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। आगामी कुछ दिनों तक बारिश का दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है। आज शनिवार 5 जुलाई को प्रदेश के 26 जिलों (पुराने 33 जिलों के हिसाब से) में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इनमें से 16 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है। भारी से अति भारी बारिश वाले जिलों में राजधानी जयपुर का नाम भी शामिल है।





Newspoint


इन जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी



मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश होने वाली है। जयपुर सहित 16 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। अति भारी बारिश वाले जिलों में बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ शामिल है जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर और नागौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इनके अलावा अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, सिरोही, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और पाली में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।



औसत से 135 प्रतिशत ज्यादा बारिश



बारिश के इस सीजन में चार जून तक प्रदेश में औसत से 135 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस अवधि तक औसत बारिश 66.3 एमएम होती है जबकि इस बार अब तक 155.8 एमएम बारिश हो चुकी है। बारिश की रफ्तार भी तेज है और आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस बार सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश होने जा रही है। ऐसे में इस बार का मॉनसून किसानों को बड़ी सौगात देकर जाने वाला है।



चंबल नदी का जलस्तर बढा, बीसलपुर में आवक जारी



लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने का सीधा असर धौलपुर की चंबल नदी में देखने को मिला है। चंबल में पानी की आवक लगातार होने से जलस्तर तेजी से बढ रहा है। अभी तक चंबल नदी का जलस्तर 127 मीटर तक पहुंच गया है। इस नदी में खतरे का निशान 130.79 मीटर पर है। यानी खतरे के निशान से सिर्फ तीन मीटर दूर है। जिला प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। उधर टोंक के बीसलपुर बांध में भी लगातार पानी आ रहा है। पिछले 24 घंटे में जलस्तर 42 सेंटीमीटर तक बढ गया है। अब तक बीसलपुर का जलस्तर 313.49 मीटर दर्ज किया जा चुका है।

Video