India Pakistan missile strikes: हवा हवाई ही रहे पाकिस्तान के आकाशी हमले, भारतीय सेना ने जमीन सूंघा दी
नई दिल्लीः पाकिस्तान लगातार हवाई निशाना साध रहा है, लेकिन भारतीय सुरक्षा बल उसे नाकाम कर दे रहे हैं। पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में 26 से ज़्यादा जगहों पर हवाई रास्ते से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने उसके सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया है। भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों को लगातार निशाना बनाने की पाकिस्तानी कोशिशों के बीच रात में 26 जगह करीब 200 ड्रोन गिरा दिए गए।
कश्मीर से लेकर गुजरात के कच्छ तक हुए हमलों के जवाब में भारत ने रात 2 बजे के बाद एक्शन में पीओके और पंजाब में हमले किए। चार एयरबेस तबाह कर दिए। सियालकोट का लॉन्च पैड उड़ा दिया। घबराया पाकिस्तान लगातार फेक न्यूज का भी सहारा ले रहा है। भारत ने पाकिस्तान के 200 ड्रोन मार गिराएकर्नल सोफिया कुरेशी ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तानी सेना लगातार पश्चिमी सीमा पर हमले कर रही है। पाकिस्तान ने ड्रोन, हाई स्पीड मिसाइल और फाइटर जेट का इस्तेमाल करके भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। कर्नल सोफिया कुरेशी ने नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि पाकिस्तान ने हवा में मार करने वाले हथियारों का भी इस्तेमाल किया।
भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया। लेकिन पाकिस्तान ने 26 से ज़्यादा जगहों पर हवाई रास्ते से घुसपैठ करने की कोशिश की। उन्होंने उधमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा में हमारे एयर फ़ोर्स बेस पर नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पंजाब के एयर बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे तेज़ रफ़्तार मिसाइलें दागीं। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों पर भी हमला किया। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों की ले रहा आड़कर्नल सोफिया कुरेशी ने एक चिंताजनक बात बताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लाहौर से उड़ने वाले नागरिक विमानों का इस्तेमाल गलत तरीके से हो रहा है।
वे अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का इस्तेमाल अपनी गतिविधियों को छुपाने के लिए कर रहे हैं। कर्नल कुरेशी ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा करके नागरिक विमानों की आड़ ले रहा है। इस वजह से भारतीय वायु रक्षा प्रणाली (Indian air defence system) को बहुत सावधानी से काम लेना पड़ रहा है। उन्हें नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना पड़ रहा है। भारतीय सेना ने एकदम सटीक कार्रवाई कीविंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने एकदम सटीक कार्रवाई की है। उन्होंने सिर्फ पहचाने हुए सैन्य ठिकानों पर ही निशाना साधा।
वहीं विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतों से ही हमेशा तनाव बढ़ा है। पाकिस्तान ने ही पहले उकसाया है। भारत ने हमेशा जिम्मेदारी से जवाब दिया है। भारत ने सोच समझकर ही प्रतिक्रिया दी है। मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने ही सुबह फिर से वैसी ही हरकत की जिससे तनाव बढ़े। भारत ने हमेशा संयम से काम लिया है। गुरुवार रात 36 जगहों पर ड्रोन हमले, सब नाकामपाकिस्तान ने गुरुवार रात 36 जगहों पर अपने ड्रोन से इंडियन एयर स्पेस का उल्लंघन किया। इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने हमारे मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने के मकसद से एयरस्पेस का उल्लंघन किया।
पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर आए कई ड्रोन को इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने मार गिराया। इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित मकसद एयर डिफेंस सिस्टम का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी जुटाना था। ड्रोन के मलबे की जांच की जा रही है। पाकिस्तानी हमले के जवाब में भारत ने पड़ोसी देश में चार एयर डिफेंस साइट पर आर्म्ड ड्रोन लॉन्च किए, इनमें से एक ड्रोन ने एयर डिफेंस रडार को नष्ट किया।
Next Story