क्या पाकिस्तान के 36 घंटे वाला डर सही है, जरा भारत की रणनीति को समझिए

Hero Image
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार बैठक में पाकिस्तान को सबक सिखाने और चौतरफा घेरने की रणनीति पर काम कर रही। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान खौफ के साए में है। पाकिस्तान को डर है कि भारत जल्द ही हमला कर सकता है। इस बात का जिक्र खुद पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने किया है।
उन्होंने दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटे के अंदर पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान को इसकी पुख्ता जानकारी मिली है। क्यों खौफ में पाकिस्तान के मंत्रीपाकिस्तान के मंत्री ने जिस तरह से ये दावा किया उससे वहां के हालात को समझा जा सकता है। यही वजह है कि पाकिस्तान ने बॉर्डर के पास अपना एयर डिफेंस सिस्टम और दूसरे हथियारों की तैनाती कर दी है। वे लगातार एयर एक्सरसाइज भी कर रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि वे भारत की ओर से होने वाले हमले के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हम अपनी सेना को मजबूत कर रहे हैं क्योंकि भारत की ओर से हमला अब कभी भी हो सकता है। पीएम मोदी की दो टूक ने बढ़ाई टेंशनदरअसल, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही कहा कि सेना को यह तय करने की पूरी आजादी है कि हमले का जवाब कैसे, कब और कहां देना है। पीएम मोदी के इस दो टूक निर्देश से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। यही नहीं पीएम मोदी बैक टू बैक बैठकें कर रहे हैं। ये बैठकें पाकिस्तान को लेकर अहम मानी जा रही है। पहली बैठक CCS की है। दूसरी CCPA की, तीसरी CCEA और फिर कैबिनेट की है।
'कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी' देश की सुरक्षा से जुड़े फैसले लेती है। सीसीपीए राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति है। सीसीईए की मीटिंग में देश के आर्थिक मुद्दों पर फैसले लिए जाते हैं। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। क्यों डर गया है पाकिस्तान?पीएम मोदी ने जिस तरह से एक्टिव मोड पर नजर आ रहे और सेना को फ्री हैंड देने की बात कही, उससे पड़ोसी मुल्क में गतिविधियां तेज हुईं हैं।बॉर्डर के कई इलाकों में ये देखा गया है। सियालकोट सेक्टर में रडार सिस्टम लगाए गए हैं।
इससे भारतीय विमानों का पता लगाया जा सकेगा। लाहौर के पास भी इसी तरह की गतिविधियां देखी गई हैं। इसलिए पाकिस्तान बॉर्डर पर हुआ अलर्टइसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक युद्धक उपकरणों को भी सीमा पर भेजा गया है। ये उपकरण फिरोजपुर सेक्टर में सक्रिय हैं। इन गतिविधियों से पता चलता है कि पाकिस्तान आतंकी समूहों के ठिकानों पर भारत के हमले से बचने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान ने PoK में भी अतिरिक्त सैनिकों को भेजा है। ये सैनिक पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा जैसे इलाकों से लाए गए हैं। ये सैनिक LoC पर तैनात पाकिस्तानी सेना को मजबूत करेंगे।
LoC पर पिछले छह दिनों से लगातार गोलीबारी हो रही है। सेना ने सीमाओं पर बढ़ाई चौकसीपाकिस्तान की सेना की 6वीं आर्मर्ड डिवीजन और 7वीं इन्फेंट्री डिवीजन को बाग, रावलकोट और तोली पीर में देखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये सैनिक जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात किए जाएंगे। जानकारों का कहना है कि 6वीं आर्मर्ड डिवीजन आमतौर पर गुजरांवाला में और 7वीं इन्फेंट्री डिवीजन पंजाब बॉर्डर पर तैनात रहती है, इसलिए इनकी तैनाती असामान्य है। पाकिस्तान ने बाग, तोली पीर और रावलकोट इलाकों में तोपखाने और लंबी दूरी के रॉकेट भी तैनात किए हैं।
रॉकेट लॉन्चर से लेकर टैंक तक की तैनातीऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान ने PoK में चीन में बने A-100 मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) तैनात किए हैं। इनकी मारक क्षमता 100 किलोमीटर से ज्यादा है। इसके अलावा, छंब सेक्टर में KRL-122 MBRLs भी तैनात किए गए हैं। इनकी मारक क्षमता लगभग 40 किलोमीटर है। यहां अल खलीद टैंक भी देखे गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान से 33वीं और 41वीं इन्फेंट्री डिवीजन की टुकड़ियों को भी भारत के साथ लगती सीमा पर जाने का आदेश दिया है। एयरफोर्स भी अलर्ट मोड परपाकिस्तान की वायु सेना भी पिछले कुछ दिनों से हाई अलर्ट पर है।
कई अभ्यास चल रहे हैं और लगातार उड़ानें भरी जा रही हैं। माना जा रहा है कि रावलपिंडी के नूर खान बेस को हाल ही में F-16C लड़ाकू विमानों और अन्य उपकरणों से मजबूत किया गया है। स्कार्दू के क्वाड्री एयर फोर्स बेस पर भी हाल ही में लगभग 18 लड़ाकू विमानों का एक दस्ता पहुंचा है। ये विमान संभवतः चीन में बने JF-17 हैं। पाकिस्तान के दक्षिणी हिस्से में वायु सेना 'ज़र्ब-ए-हैदरी' नाम का एक अभ्यास कर रही है। इसमें J-10C, JF-17 Block III और F-16 लड़ाकू विमान शामिल हैं। क्यों परेशान है पाकिस्तानपाकिस्तान को कराची की चिंता है।
उसने कराची को हवाई और समुद्री खतरों से बचाने के लिए अपने सबसे आधुनिक HQ 9/P एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किए हैं। कुल मिलाकर, पाकिस्तान भारत की ओर से संभावित हमले को लेकर गंभीर है और अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। भारत फुलप्रूफ तैयारी में जुटासीमा पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती, हवाई अभ्यास और वायु रक्षा प्रणालियों की तैनाती इसी तैयारी का हिस्सा हैं। पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे कदमों को देखते हुए भारत को भी सतर्क रहने की जरूरत है। भारत को भी अपनी सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत करना होगा और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।