ऐसी कौन सी चूक थी जिसके कारण यह घटना हुई? पहलगाम हमले पर खरगे का PM मोदी पर डायरेक्ट अटैक

Hero Image
बेंगलुरु/हुबली: पहलगाम हमले के 10 दिन पूरे होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को हुबली में पीएम नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर लिया। खरगे ने कहा कि पहलगाम की घटना पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। ऐसी कौन सी चूक थी जिसके कारण यह घटना हुई? सुरक्षा में चूक के लिए कौन जिम्मेदार है? इस पर चर्चा होनी चाहिए कि तीन स्तरीय सुरक्षा के बावजूद यह घटना कैसे हुई। सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, लेकिन प्रधानमंत्री उसमें शामिल नहीं हुए। तो प्रधानमंत्री मोदी बैठक में आने के बजाय बिहार जाकर भाषण कैसे दे सकते हैं? जब देश की अखंडता की बात आती है तो हम सभी को एकजुट होना चाहिए। हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में। खरगे के साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी सरकार ने संसद का सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं। पीएम मोदी ने दी है खुली छूट
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद सत्र बुलाने की मांग को फिर से दोहराया है। तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार की तरफ से सेना को आतंकी हमले के जवाब में कार्रवाई के लिए पीएम मोदी ने खुली छूट दी है। कांग्रेस द्वारा संसद सत्र बुलाने की मांग पर अभी तक सरकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है। एक दिन पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में जाति जनगणना का फैसला लिया गया था। जिसका कांग्रेस ने स्वागत करते हुए इसे राहुल गांधी की मांग के परिणाम बताया था। केंद्र सरकार की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इनमें सिंधु जल समझौता रद्द करने और भारतीय एयरस्पेस को पाकिस्तान के लिए बंद करने के बड़े फैसले शामिल हैं। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़ने को कहा गया है। इसके बाद शार्ट टर्म वीजा पर आए तमाम पाकिस्तानी वापस लौट रहे हैं। खरगे ने पहलगाम पर किए सवाल
खरगे ने पहलगाम हमले के मुद्दे पर हुबली कड़े सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि 26 निर्दोषों की हत्या के लिए जिम्मेदार कौन है? क्या खुफिया एजेंसियों से चूक हुई? क्या सीमा सुरक्षा बल लापरवाह था या स्थानीय पुलिस? खरगे ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर भी तीखा हमला बोला। पीयूष गोयल ने कहा था कि जब तक देश के 140 करोड़ लोग देशभक्ति को धर्म नहीं मानेंगे, तब तक ऐसे हमले होते रहेंगे। इस पर खरगे ने पूछा कि क्या आप कहना चाहते हैं कि 140 करोड़ लोग देशभक्त नहीं हैं? क्या सिर्फ बीजेपी ही देशभक्त है?