आंखों के नीचे जम गए हैं काले घेरे तो आजमाएं है 1 सफेद क्रीम, नेचुरल भी है और इफेक्टिव भी

Hero Image
आंखों के नीचे काले घेरे एक आम समस्या है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है। ये न सिर्फ हमारी सुंदरता को कम करने का काम करते हैं, बल्कि खराब सेहत, थकान और अस्वस्थ जीवनशैली का भी दर्शाते हैं। वैसे तो आपको बाजार में कई तरह की क्रीम और अन्य ट्रीटमेंट मिल जाएंगे, लेकिन नेचुरल रेमेडीज आपकी मदद कर सकती हैं और स्किन को सॉफ्ट भी बना सकती हैं।अगर आप भी उन्हीं लोगों में हैं जो घरेलू नुस्खों को महत्व देते हैं, जो हमारा आज का लेख खास आपके लिए है। जी हां, आज हम आपको इस लेख में सिर्फ 2 चीजों से तैयार एक ऐसी नेचुरल अंडर आई क्रीम बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके धीरे-धीरे आपकी आंखों के नीचे जमे काले घेरे हल्के हो जाएंगे। लेकिन आइए उससे पहले हम डार्क सर्कल्स होने के कारणों के बारे में जानें। क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स?
जब हम पर्याप्त नहीं नहीं लेते हैं तो ब्लड वेसेल्स फैल जाती हैं जिससे आंखों के नीचे की त्वचा नीली व काली दिखाई देने लगती है। कुछ लोगों का ज्यादा स्ट्रेस लेना भी डार्क सर्कल्स होने का कारण बन सकता है।उम्र बढ़ना भी इसका कारण हो सकता है, जब हमारे पोषण में कमी आ जाती है और शरीर कमजोर होने लगता है।डिहाइड्रेशन की वजह से भी त्वचा सुस्त और बेजान दिखती है, जिससे काले घेरे ज्यादा साफ दिखने लगते हैं। शरीर में आयरन की कमी से भी काले घेरे हो सकते हैं। अंडर आई क्रीम बनाने के लिए क्या चाहिए?
अंडर आई क्रीम बनाने का तरीका बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत है और वो है-
  • एलोवेरा जेल- 1-2 चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल- 2
नोट- आप चाहें तो दोनों की मात्रा को बढ़ातक ज्यादा क्रीम बनाकर स्टोर कर सकते हैं, ताकि लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके। ऐसे तैयार करें क्रीम डार्क सर्कल्स हल्का करने का नुस्खा बनाने के स्टेप्स बहुत ही आसान हैं-
  • सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 विटामिन ई कैप्सूल से ऑयल निकालकर रख दें।
  • अब आप इस दोनों को तब तक मिक्स करें जब तक कि इनका रंग सफेद न हो जाए।
  • आप देखेंगे कि थोड़ी देर तक इन्हें मिक्स करने के बाद सफेद रंग की क्रीम तैयार हो गई है।
  • आप इसे एक डिब्बी में भरकर रख दें और रोज रात को सोने से पहले लगाएं।
  • ये नुस्खा आपके डार्क सर्कल्स को हल्का करने और आंखों को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा।
(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।)