साड़ी पहन नवाबी रौब दिखातीं करीना की लोगों ने छोटी कर दी उम्र! शाही ठाठ देख बोले- ये तो फिर से जवान हो गई

Hero Image
​ करीना कपूर अच्छे से जानती हैं कि कैसे उन्हें बॉलीवुड की हसीनाओं को पीछे छोड़ आगे निकलना है। तभी तो वह जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, सबकी नजरें उन पर जाकर ही ठहर जाती है। और, भला ऐसा हो भी क्यों न, हसीना खुद को स्टाइल जो इतने शानदार ढंग से करती हैं। वहीं, ऐसे ही कुछ अब वेव समिट 2025 में भी देखने को मिला। जहां वह पैनल डिस्कशन के लिए पहुंचीं, लेकिन बातों से ज्यादा साड़ी में उनका नवावी रौब दिखा। जहां उनका अंदाज लोगों का दिल चुरा ले गया।

​ऐसे में करीना के इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते ही फैंस में उनकी तारीफ करने की होड़ सी लग गई। कोई उनका फूलों वाली साड़ी की तारीफ कर रहा है, तो किसी को उनकी खूबसूरत देख यकीन ही नहीं हो रहा कि वह 44 साल की हैं। उनका कहना है कि वह तो फिर से जवान हो रही हैं। वहीं, इस सबके बीच जब लोगों की नजरें उनकी घड़ी पर पड़ी, तो उससे ही देखते रह गए। जिसकी कीमत हजारों की कीमत वाली साड़ी से बहुत ज्यादा है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @kareenakapoorkhan)


फूलों से सजी करीना की साड़ी

इस इवेंट के लिए करीना ने डिजाइन लेबल Atelier Shikaarbagh की कस्टम फ्रेंच शिफॉन साड़ी को सेलेक्ट किया। जिसकी कीमत ब्रांड की वेबसाइट पर 26,500 रुपये दी गई है। जिस पर ढेर सारे कलर के साथ फ्लोरल पैटर्न बनाया गया। जिसमें पीकॉक ब्लू से लेकर रूबी रेड, एम्रल्ड ग्रीनस और स्पिनल पिंक कलर्स ऐड किए गए। जहां करीना का साड़ी में नूर निखरकर सामने आया।


सादा ब्लाउज एन्हांस कर गया लुक

करीना ने अपनी साड़ी को ओपन पल्लू के साथ पारंपरिक तरीके से ड्रैप किया। जिस पर बना फ्लोरल प्रिंट इसकी खूबसूरत को बढ़ा रहा है। वहीं, मॉर्डन लुक को क्लासिक ओल्ड स्कूल वाइब्स देने के लिए वह मैचिंग प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं। जिसकी डीप वी नेकलाइन उनके लुक को और एन्हांस कर रही हैं।


मिनिमल जूलरी लगी क्लासी

सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी नयार ने करीना को कॉम्प्लिमेंट करती साड़ी तो पहनी दी, लेकिन साथ में उन्होंने जो जूलरी सेलेक्ट की, वो परफेक्ट साबित हुई। यहां हसीना अनायम फाइन ज्वेल्स के पर्ल स्टड ईयररिंग्स पहने नजर आईं। जिनता ही उनके लुक को सुंदर दिखाने के लिए काफी रहा और उन्होंने साड़ी को हाइलाइट होने दिया। ऐसे में करीना का शाही वाइब्स देता देसी लुक बढ़िया लगा।


लाखों की घड़ी पहने आईं नजर

हालांकि, करीना के लुक में उनकी घड़ी सबका ध्यान खींच ले गई। देखने में तो रोज गोल्ड डायल और ब्लैक बैंड वाली घड़ी सिंपल- सी लग रही है, लेकिन इसकी कीमत लाखों में है। दरअसल, करीना Jaeger LeCoultre की Reverso Classic Monoface वॉच पहने नजर आ रही हैं। जिसकी कीमत इंटरनेट पर 14 लाख 80 हजार रुपये दी गई है।


इस तरह दिया फाइनल टच

आखिर में जब बारी लुक को हेयर और मेकअप के साथ फाइनल टच देने की आई, तो करीना कुछ भी ओवर द टॉप करने से बचीं। उन्होंने अपने बालों को हाफ पिनअप करके ओपन रखा, तो आंखों को काजल, आईलाइनर और ब्राउन शेड आईशैडो लगाकर थोड़ा ड्रामेटिक टच दिया। जहां ग्लॉसी न्यूड लिप्स और ब्लश्ड चीक्स उनके लुक को निखार गए। ऐसे में करीना सिर से पांव तक फैशनेबल लगीं।


लोगों कर रहे खूब तारीफ

करीना की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही फैंस भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। कोई उनसे प्यार का इजहार कर रहा है, तो किसी ने कहा कि वह फिर से जवान हो गई हैं। एक ने क्राउन इमोजी के साथ लिखा, 'बेगम, डीवा, क्वीन, सब आप पर जचते हैं।' इसके अलावा भी उनके इस लुक को खूब पसंद किया जा रहा है।