प्रेग्नेंट कियारा ने दे दी गुड न्यूज, मेट गाला में करेंगी डेब्यू, बीते साल कान्स में बिखेरा था हुस्न का जलवा
देखना होगा कि कियारा का मेट गाला लुक उनके कान्स 2024 वाले लुक की तरह होगा या इस बार वो कुछ यूनिक पहनकर अपना ग्लैमरस रूप दिखाएंगी। मेट गाला से पहले हसीना कान्स में भी अपना फैशन गेम दिखाकर सबको टक्कर दे चुकी हैं। उनका खूबसूरत अटायर और लुक में ऐड एक-एक एलिमेंट देखने लायक था। चलिए नजर डालते हैं कियारा के 1 साल पुराने अवतार पर। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@kiaraaliaadvani)
कियारा के कान्स लुक से पहले उनके मेट गाला डेब्यू के बारे में जानते हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कियारा ने मेट गाला के लिए डिजाइनर गौरव गुप्ता का आउटफिट फाइनल किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि हसीना गौरव गुप्ता के सिग्नेचर स्कल्पचरल डिजाइन में स्ले कर सकती हैं। हालांकि, वो क्या और कैसे पहनेंगी वो तो उनका लुक सामने आने के बाद ही पता चलेगा।
कान्स में दिखाया था जलवा

कियारा आडवाणी ने कान्स के अपने पहले लुक के लिए आइवरी क्रेप बैक साटन ड्रेस पहनी थी, जिसमें थाई-हाई स्लिट कट था। डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने इस अटायर को डिजाइन किया था। जहां वन शोल्डर स्लीव्स उनके लुक को स्टाइलिश टच देती दिखी।
वहीं, अपर पार्ट की बात करें तो हसीना की ड्रेस सेंटर से डिवाइडेड थी, जिसे पहन कियारा का अंदाज देखने वाला था। उन्होंने मैचिंग और स्टाइलिश इयररिंग्स के साथ हील्स पहन अपने लुक को कंप्लीट बनाया था।
दूसरा लुक भी था कमाल
दूसरे लुक के लिए कियारा कस्टम गाउन में नजर आईं। स्ट्रैपलेस साटन गाउन का लाइट पिंक और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन बहुत अट्रैक्टिव लगा। ड्रेस का अपर पार्ट फिटेड था, जिससे कियारा का फिगर ब्यूटीफुली हाइलाइट हुआ। जबकि गाउन का स्कर्ट पोर्शन फीशकट था, जिसके पीछे एक लंबी ट्रेल ऐड की गई।
हसीना ने अटायर को और स्टाइलिश बनाने के लिए बैक पर बो भी ऐड किया, जो अटायर की लुक को एन्हांस कर गया। वहीं, हाथों में वो ब्लैक लेस वाले ग्लव्स पहने दिखाई दीं।
पहना था बुल्गारी का नेकपीस

कान्स में पूरी दुनिया के आगे स्टाइलिश अंदाज दिखाना था तो कियारा का नेकलेस कैसे कमजोर पड़ सकता था। इसलिए वो बुल्गारी ब्रांड का सेरपेंटी हाई नेकलेस पहनी दिखीं। येलो और वाइट कलर का ये स्टेटमेंट नेकपीस दिखने में स्नैक जैसा था, जिस पर एक ड्रॉप डायमंड ऐड करके स्ट्रैप्लेस अटायर में डबल चार्म जोड़ा गया था।
अब बस इंतजार है तो कियारा का मेट गाला लुक देखने का। फैंस भी मॉम टू बी के लुक को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।