जालौन में बंदरों के झुंड ने दौड़ाया, कपड़े उठाने गई 8वीं की छात्रा की छत से गिरकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
विशाल वर्मा. जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में 13 वर्षीय छात्रा की बंदरों के हमले की वजह से उसकी मौत हो गई। वह गुरुवार को छत से कपड़े उठाने गई थी। उसी दौरान बंदरों के झुंड ने उसे दौड़ा लिया जिससे वह छत से गिर गई और उसकी मौत हो गई। पूरी घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव जगम्मनपुर की है। मृतका अंजली के पिता प्रताप दोहरे नगर के मोहल्ला खंडेराव में किराए के मकान में रहते हैं और पानी पूरी बेचकर गुजारा करते हैं। परिवार में पत्नी बबली, दो बेटे और 1 बेटी अंजली शामिल थी। गुरुवार की दोपहर अंजली स्कूल से लौटी थी और शाम को वह छत पर कपड़े उठाने गई। तभी अचानक बंदरों का एक झुंड वहां आ गया। बंदरों को देखकर वह डर गई और भागने लगी। इस दौरान वह संतुलन खो बैठी और छत से नीचे गिर गई। गिरने से उसके सिर और शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाते समय हुई मौत वहीं, इस घटना की आवाज सुनकर परिजन तुरंत अंजली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंजली परिवार की सबसे छोटी और प्यारी बेटी थी। उसके भाई उसके साथ बैठकर खाना खाते थे और उससे बेहद लगाव रखते थे। उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
बंदरों का आतंक बना हुआ है खतराग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से बंदरों का उत्पात बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बंदरों के आतंक को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।
Next Story