पूरब जाने वालों की बल्ले-बल्ले, हिंडन एयरपोर्ट से पटना और बनारस के लिए फ्लाइट शुरू, देखिए शेड्यूल
गाजियाबाद: एयर इंडिया एक्सप्रेस गाजियाबाद में रहने वाले अपने सभी पूर्वांचल के लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। दो दिन पहले शुरू हुई जयपुर की फ्लाइट के बाद गुरुवार को हिंडन एयरपोर्ट से बनारस और पटना के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की गई है। हालांकि पहले दिन ही तकनीकी कारणों से बनारस की फ्लाइट दस मिनट लेट से उड़ी। इसके कारण पैसेंजर्स को थोड़ी असुविधा हुई।
हालांकि पटना की फ्लाइट सही समय पर रही। वहीं, पटना के लिए कई पैसेंजर्स जो पहले फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंचे थे या कुछ पैसेंजर्स जो जयपुर से हिंडन एयरपोर्ट पर केवल पटना की ही फ्लाइट पकड़ने के लिए आए थे, उनके पास किसी भी तरह का वेटिंग एरिया नहीं होने पर कैफेटेरिया में बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ा। पैसेंजर्स ने बताया कि हिंडन एयरपोर्ट से इस तरह से जो उड़ाने अलग अलग शहरों के लिए शुरू हो रही हैं वह अच्छी बात है लेकिन वेटिंग एरिया नहीं होने के कारण काफी दिक्कतें आ रही हैं। समय से पहले हिंडन एयरपोर्ट आने वालों को टर्मिनल के अंदर प्रवेश नहीं मिलने पर बाहर इंतजार करने के अलावा कोई उपाय ही नहीं है।
इतनी तेज गर्मी लोगों के लिए बाहर खड़े होना मुश्किल है वह इंतजार कहां करें। वाराणसी की टाइमिंग
- सुबह 11:05 पर वाराणसी से रवाना होगी जो दोपहर 12:40 पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी।
- दोपहर 1:35 पर हिंडन से रवाना होगी जो दोपहर 3:10 पर वाराणसी पहुंचेगी।
- सुबह 11:55 पर फ्लाइट पटना से रवाना होगी जो दोपहर 1:40 पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी।
- दोपहर 2:40 पर हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट पटना के लिए रवाना होगी जो शाम 4:25 पर पटना पहुंचेगी।
लेकिन इस बार एयरपोर्ट के बाहर ई रिक्शा की सुविधा गेट के बाहर देखने को मिली। कुछ टैक्सियां भी गेट के पास खड़ी थी जिसके कारण पैसेंजर्स को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर अधिक दिक्कत नहीं हुई।
Next Story