राजस्थान रॉयल्स में अब मचेगा कोहराम? अगले सीजन से पहले ये 5 खिलाड़ी होंगे रिलीज
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बड़ी उम्मीदों के साथ फजलहक फारुकी को अपनी टीम में शामिल किया था। उम्मीद थी कि फजलहक नई गेंद से कुछ कमाल दिखाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फजलहक फारुकी को इस सीजन एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने रन भी 12 से ज्यादा की रन रेट से खर्च किए हैं। ऐसे में उन्हें अगले सीजन रिलीज किया जा सकता है।
शिमरोन हेटमायर का ड्रॉप होना पक्का

आईपीएल 2025 में शिमरोन हेटमायर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। हेटमायर का बल्ला इस सीजन में कतई नहीं चला है। उन्होंने 11 मैच में सिर्फ 187 रन बनाए हैं। हेटमायर ने सिर्फ 1 हाफ सेंचुरी इस पूरे सीजन में बनाई है। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में हेटमायर खाता तक नहीं खोल पाए।
रियान पराग फिर से फेल हुए
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी ज्यादातर इस सीजन रियान पराग ने की है। हालांकि रियान की इस सीजन में ना तो कप्तानी चली और ना ही बल्लेबाजी। रियान ने इस सीजन 11 मैचों में सिर्फ 282 रन बनाए। इस सीजन रियान के बल्ले से कोई फिफ्टी तक नहीं आई। जिसके चलते उनके ऊपर भी अगले साल ऑक्शन से पहले तलवार लटकी हुई है।
महीश तीक्ष्णा ने जमकर लुटाए रन
राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 10 मैचों में 10 विकेट तो लिए हैं। लेकिन उनकी इकॉनमी करीब 10 की रही है। महीश तीक्ष्णा ज्यादा विकेट तो ले नहीं पाए, बल्कि उनको रन भी जमकर पड़े हैं।
आकाश मधवाल को मौके ही नहीं मिले
राजस्थान रॉयल्स की टीम में आकाश मधवाल को भी शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें पूरे सीजन उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला, वो भी तब जब संदीप शर्मा चोटिल होकर लीग से बाहर हो गए। मुंबई के खिलाफ उन्हें 4 ओवर में 39 रन पड़ गए। आकाश मधवाल को राजस्थान की टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले, ऐसे में उन्हें अगले सीजन ड्रॉप किया जा सकता है।