नए रंग में लॉन्‍च हुए Redmi Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G, कीमत-ऑफर्स जान लीजिए

शाओमी ने Redmi Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G मॉडलों का एक नया कलर वेरिएंट भारत में पेश किया है। अब इन फोन्‍स को शैम्पेन गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। Redmi Note 14 5जी सीरीज को पिछले साल दिसंबर में भारत में लॉन्‍च किया गया था। अब करीब 7 महीने के बाद इनका एक नया कलर मॉडल लाया गया है। रेडमी नंबर सीरीज का मुकाबला रियलमी नंबर सीरीज से होता है। गौरतलब है कि रियलमी 15 सीरीज भी बहुत जल्‍द इंडिया में लॉन्‍च होने वाली है। मंगलवार को लॉन्‍च किए गए Redmi Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G के शैम्पेन गोल्ड कलर की कीमत क्‍या है, आइए जानते हैं।



Redmi Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G के नए कलर के प्राइस

कीमत की बात करें तो Redmi Note 14 Pro 5G के शैम्‍पेन गोल्‍ड कलर के बेस्‍ट बाय प्राइस 8GB + 128GB मॉडल के लिए 21,999 रुपये हैं। इसका 8GB + 256GB मॉडल लिया जा सकेगा 23,999 रुपये में। वहीं, Redmi Note 14 Pro+ 5G के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। 8GB + 256GB मॉडल के दाम 28999 रुपये हैं। 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 31999 रुपये है।

नया कलर मॉडल लिया जा सकेगा mi.com, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से। शाओमी रिटेल स्‍टोर्स पर भी यह उपलब्‍ध होगा। फाेन की बिक्री आज से शुरू हो गई है। कंपनी सिलेक्‍टेड बैंक कार्ड्स पर एक हजार रुपये का बैंक डिस्‍काउंट भी दे रही है। 9 महीनों की नो-कॉस्‍ट ईएमआई पर भी इसे लिया जा सकता है।



Redmi Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G के फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Redmi Note 14 Pro 5G में 6.67 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है साथ ही गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के रियर में 50MP Sony LYT 600 प्राइमरी OIS कैमरा है। 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi Note 14 Pro+ में 6.67 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। फोन में 3000 nits की पीक ब्राइटनेस है। 50 मेगापिक्‍सल का Light Fusion 800 कैमरा सेंसर इस फोन में है। 50MP का टेलिफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन में 6200mAh की बैटरी है। 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है और 6200mAh बैटरी से पैक है।


Redmi Note 14 Pro Plus करेगा जल्द एंट्री! मिलेगी IP68 रेटिंग, 6200mAh बैटरी, कीमत होगी 30000 रुपये से कम