Nothing Headphone 1: यूनीक डिजाइन और जबरदस्त साउंड के साथ Nothing के प्रीमियम हेडफोन्स लॉन्च, कीमत सुनकर पसीने छूट जाएंगे!
सोमवार रात 10:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) Nothing ने अपना फ्लैगशिप फोन Nothing Phone 3 और उसके साथ प्रीमियम हेडफोन्स Nothing Headphone 1 लॉन्च कर दिया। आमतौर पर किसी भी कंपनी के लॉन्च इवेंट की हाइलाइट उसका फोन होता है और हेडफोन जैसे साइड प्रोडक्ट्स पर सभी का ध्यान बाद में जाता है। हालांकि Nothing के लॉन्च इवेंट के बाद इससे ठीक उल्टा हुआ। Nothing phone 3 से ज्यादा लोग Nothing Headphone 1 के लिए उत्साहित दिखे। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि Nothing Phone 3 लॉन्च से पहले ही लीक हो चुका था और उसके मुकाबले में Nothing Headphone 1 को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई थी। बहरहाल Nothing ने प्रीमियम सेगमेंट में हेडफोन पेश किए हैं। चलिए इन प्रीमियम हेडफोन्स के स्पेक्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।
साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जैसे एडैप्टिव बास एनहांसमेंट, थ्री-डायमेंशनल इफेक्ट के लिए स्पैशियल ऑडियो और डायनामिक हेड ट्रैकिंग। इसके अलावा, इसमें चार इनबिल्ट माइक्रोफोन दिए गए हैं जो AI-पावर्ड Clear Voice टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिससे कॉल के दौरान आवाज क्लियर और बिना शोर के सुनाई देती है। हाई-रेंज ऑडियो के लिए यह LDAC, USB-C ऑडियो और 3.5mm जैक को सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही इसे Hi-Res Wireless और 24-bit/96kHz प्रिसिशन का सर्टिफिकेशन भी मिला है। बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Nothing Headphone 1 ANC ऑन होने पर 35 घंटे तक और ANC ऑफ होने पर 80 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है।
Nothing Headphone 1 को अपने हिसाब से कंट्रोल और पर्सनलाइज करने के लिए कंपनी ने Nothing X ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए यूजर अपने हेडफोन का पूरा ऑडियो एक्सपीरियंस अपने मन मुताबिक सेट कर सकते हैं। ऐप में 8-बैंड का EQ दिया गया है, जिससे आप म्यूजिक की आवाज को बारीकी से एडजस्ट कर पाएंगे। इसकी मदद से आप ऐप में बेस बढ़ाने और ट्रेबल कम करने जैसे काम कर पाएंगे। इसके अलावा, इस ऐप की मदद से यूजर हेडफोन के बटन कंट्रोल्स को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। यानी कौन-सा बटन क्या करेगा, ये आप अपनी पसंद से तय कर पाएंगे। इन हेडफोन्स की खासियत है कि इसमें हर चीज कंट्रोल करने के लिए टच की जगह बटन दिए गए हैं। ताकि यूजर्स इन्हें आसानी से ऑपरेट कर पाएं। साथ ही यह हेडफोन Nothing Phone 3 के Essential Space से भी कनेक्ट किया जा सकते हैं। इससे आप सीधे हेडफोन से वॉइस नोट रिकॉर्ड, AI असिस्टेंस चालू जैसे कई स्मार्ट टास्क भी कर सकते हैं।
भारत में इन प्रीमियम हेडफोन्स की कीमत 21,999 रुपये रहने वाली हैं। इन्हें वाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Nothing Headphone 1 के स्पेक्स
Nothing Headphone 1 कंपनी के प्रीमियम हेडफोन्स हैं। इन्हें कंपनी के सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इनके ईयरकप्स पर ट्रांसपेरेंट एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इनकी बिल्ड में एल्यूमिनियम और PU मेमोरी फोम का इस्तेमाल हुआ है, जो इन्हें मजबूत और आरामदायक बनाता है। Nothing Headphone 1 में एक कस्टम 40mm डाइनामिक ड्राइवर मिलेगा, जो 8.9mm PU सराउंड से घिरा हुआ है। इससे बाहर की अनचाही आवाजें काफी हद तक ब्लॉक हो जाती हैं। यह हेडफोन एडवांस्ड हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आते हैं, जिससे यूजर अपने आसपास की आवाजों को कंट्रोल कर सकते हैं कि उन्हें कैसी आवाजें कितनी सुनाई दें।साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जैसे एडैप्टिव बास एनहांसमेंट, थ्री-डायमेंशनल इफेक्ट के लिए स्पैशियल ऑडियो और डायनामिक हेड ट्रैकिंग। इसके अलावा, इसमें चार इनबिल्ट माइक्रोफोन दिए गए हैं जो AI-पावर्ड Clear Voice टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिससे कॉल के दौरान आवाज क्लियर और बिना शोर के सुनाई देती है। हाई-रेंज ऑडियो के लिए यह LDAC, USB-C ऑडियो और 3.5mm जैक को सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही इसे Hi-Res Wireless और 24-bit/96kHz प्रिसिशन का सर्टिफिकेशन भी मिला है। बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Nothing Headphone 1 ANC ऑन होने पर 35 घंटे तक और ANC ऑफ होने पर 80 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है।
Nothing X ऐप से होंगे कंट्रोल
Nothing Headphone 1 को अपने हिसाब से कंट्रोल और पर्सनलाइज करने के लिए कंपनी ने Nothing X ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए यूजर अपने हेडफोन का पूरा ऑडियो एक्सपीरियंस अपने मन मुताबिक सेट कर सकते हैं। ऐप में 8-बैंड का EQ दिया गया है, जिससे आप म्यूजिक की आवाज को बारीकी से एडजस्ट कर पाएंगे। इसकी मदद से आप ऐप में बेस बढ़ाने और ट्रेबल कम करने जैसे काम कर पाएंगे। इसके अलावा, इस ऐप की मदद से यूजर हेडफोन के बटन कंट्रोल्स को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। यानी कौन-सा बटन क्या करेगा, ये आप अपनी पसंद से तय कर पाएंगे। इन हेडफोन्स की खासियत है कि इसमें हर चीज कंट्रोल करने के लिए टच की जगह बटन दिए गए हैं। ताकि यूजर्स इन्हें आसानी से ऑपरेट कर पाएं। साथ ही यह हेडफोन Nothing Phone 3 के Essential Space से भी कनेक्ट किया जा सकते हैं। इससे आप सीधे हेडफोन से वॉइस नोट रिकॉर्ड, AI असिस्टेंस चालू जैसे कई स्मार्ट टास्क भी कर सकते हैं।
Nothing Headphone 1 की कीमत
भारत में इन प्रीमियम हेडफोन्स की कीमत 21,999 रुपये रहने वाली हैं। इन्हें वाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। Next Story