घर में रोज मैगी और पास्ता बनाने पर भड़के रिटायर्ड पिता... कमरे में गए, तमंचा निकाला और खुद को मार ली गोली

Hero Image
मनीष कुमार सिंह, उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में एक रिटायर्ड कर्मचारी ने मात्र इसलिए गोली मारकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसे मैगी की गंध पसंद नहीं थी और घर में मैगी बनाई जा रही थी जिसको लेकर वृद्ध ने मैगी बनाने को मना किया था लेकिन परिजन वृद्ध की बात नहीं माने। ऐसे में बुजुर्ग ने अपने कमरे में रखे तमंचे से खुद को गोली मार ली जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना शुक्लागंज के चंपा पुरवा मोहल्ले की है। वह मैगी और पास्ता बनाए जाने से चिढ़ते थे। परिजनों ने नहीं सुनी बात तो कर ली आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक गंगाघाट थाना क्षेत्र के चंपा पुरवा मोहल्ले में रामअवतार अपने दो बेटों और दो बहुओं और उनके बच्चों के साथ सपरिवार रहते थे। राम अवतार आर्डिनेंस फैक्ट्री में कर्मचारी थे और रिटायर हो गए थे। बताया जाता है कि गुरुवार की रात दस बजे उनके घर में बच्चों के लिए मैगी बनाई जा रही थी। मृतक के छोटे भाई ने बताया कि हमारे बड़े भाई ने परिजनों से मैगी न बनाने के लिए कहा था क्योंकि उनको मैगी की गंध पसंद नहीं थी। इसके साथ ही यह भी कहा करते थे कि मैगी बच्चों को नुकसान भी करती है और बच्चों को नहीं खिलाना चाहिए। इसी बात को लेकर वह नाराज हो गए थे और अपने कमरे में जाकर तमंचे से गोली मार ली जिसके चलते उनकी मौत हो गई। पत्नी की हो चुकी है मौत, अपने को समझते थे अकेला
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच कर रही है। गंगाघाट थाना प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी की मौत हो गई थी, जिसको लेकर वह गुमसुम रहते थे और अपने को अकेला समझते थे। मैगी और पास्ता का करते थे विरोधप्रमोद मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की रात उनके घर में बच्चों के लिए मैगी बनाई जा रही थी। इसको लेकर वह नाराज थे और अक्सर घर में मैगी और पास्ता बनाए जाने का विरोध किया करते थे लेकिन उनकी बात को कोई नहीं सुनता था, जिससे वह नाराज हो गए और अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। अब बुजुर्ग ने क्यों आत्महत्या की इसकी जांच की जा रही है।