बनयान उल मरसूस... पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किया ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान, तीन एयरबेस पर धमाकों के बाद बौखलाया

Hero Image
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत के खिलाफ होने वाले अभियान का नाम ऑपरेशन बनयान उल मरसूस रखा गया है। ये जानकारी ऐसे समय में आई है जब शनिवार सुबह पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि भारत ने उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया है। रावलपिंडी के बास नूर खान एयरबेस, चकवाल के पास मुरीद और पूर्वी पंजाब के झांग जिले में रफीकी एयरबेस के पास धमाके सुने गए हैं।