दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन में है संगमरमर का बाथरूम, दी जाती है मुफ्त में शैंपेन की सर्विस, जानें कैसे करें बुकिंग

Hero Image
आज दुनियाभर में रेल नेटवर्क सबसे अच्छा ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम है। 18वीं शताब्दी में पहली ट्रेन चली थी। तब से लेकर अब तक ट्रेन का काफी विकास हुआ है। जहां पहले सिर्फ बैठने की सीटें हुआ करती थी, वहीं अब ट्रेनें चलते-फिरते होटल का अनुभव देती हैं। इन ट्रेनों बैठकर ऐसा लगता है,जैसे आप किसी महल जैसे स्थान पर बैठकर ट्रैवल कर रहे हैं।

यूं तो आपने कई लग्जरी ट्रेनों के बारे में सुना और पढ़ा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लग्जरी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अगर अल्ट्रा, मेगा या सुपर लग्जरी ट्रेन की कैटेगरी में रखा जाए, तो वो शायद कम लगे। ये एक ऐसी ट्रेन है, जो सफर के दौरान आपको इत्मीनान से दुनिया को देखने का आराम भी देती है। आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में। (All photos- https://www.belmond.com/)
ये है ट्रेन का नाम

यह वेनिस सिम्पलॉन-ओरिएंट-एक्सप्रेस (VSOE) है, जो लंदन से वेनिस और अन्य यूरोपीय शहरों तक चलने वाली एक प्राइवेट लग्जरी ट्रेन सर्विस है। वर्तमान में इस ट्रेन का स्वामित्व बेलमंड (Belmond) के पास है। इसकी स्थापना 1982 में केंटकी, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के जेम्स शेरवुड ने की थी। 25 मई 1982 को पहली लंदन-वेनिस ट्रेन चलाई गई थी।


जानें ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में

वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस शायद दुनिया की सबसे मशहूर लग्जरी ट्रेन है, जिसमें 1920 के दशक में बनाए गए शानदार कोच, संगमरमर से बने बाथरूम, 24 घंटे बटलर सर्विस और मुफ्त में शैंपेन की सुविधा यात्रियों को दी जाती है। यह ट्रेन लंदन, पेरिस, वेनिस, प्राग, बुडापेस्ट और वियना जैसे प्रमुख यूरोपीय शहरों तक जाती है।


भारत की महाराजा एक्सप्रेस को देती है ट्रेन

वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस में मिलने वाली सुविधाएं लाजवाब हैं, लेकिन आपको बता दें, इस ट्रेन की सुविधाएं भारत की महाराजा एक्सप्रेस से भी मेल खाती है, जो एक लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन है जिसका स्वामित्व और संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लि. (IRCTC) की ओर से किया जाता है।


क्या है वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस ट्रेन का किराया

वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस ट्रेन का प्रति यात्रा का किराया 4,06,479.54 रुपए तक है। अगर आप आप इस लग्जरी ट्रेन में ट्रैवल करना चाहते हैं, तो आपको टिकट बुक करने के लिए, "सेटल 61" वेबसाइट (www.seat61.com) पर दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं।


कितनी है महाराजा एक्सप्रेस की टिकट

महाराजा एक्सप्रेस का सबसे महंगा टिकट प्रेसिडेंशियल सुइट का है, जिसकी कीमत लगभग 21,01,619.51 रुपए प्रति ट्रिप है। एक ट्रिप की समय 6 रात का होता है. जिसमें निजी बटलर, मिशेलिन-स्टार डाइनिंग और महल जैसे सुइट्स के साथ शानदार अनुभव यात्रियों को दिया जाता है। बता दें, महाराजा एक्सप्रेस अक्टूबर से अप्रैल तक अलग-अलग यात्रा कार्यक्रम संचालित करती है, जिनमें से दो शॉर्ट टर्म गोल्डन ट्रायंगल (दिल्ली, जयपुर और आगरा) यात्राएं हैं.