आर्मी अग्निवीर CEE में पास हुए हैं तो पक्की कर लें फिजिकल की तैयारी, जानिए कितना टफ है

Hero Image
Indian Army Agniveer physical test: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।इंडियन आर्मी अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार जून-जुलाई में आयोजित हुए एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वे अब इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर फेज-I का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पास हुए उम्मीदवार अब दूसरे राउंड की तैयारी पक्की कर लें।



दरअसल, भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के माध्यम से जनरल ड्यूटी (GD), टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन, सैनिक फार्मा, सैनिक टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और महिला पुलिस पदों पर भर्ती की जाएगी। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक चले थे। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को फेज-II में शामिल होगा।



How to Check Indian Army Agniveer Result 2025: यहां देखें तरीका

  • भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर भारतीय सेना अग्निवीर परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
  • आगे के लिए रिजल्ट पेज डाउनवोड करें और प्रिंटआउट ले लें।
आर्मी अग्निवीर भर्ती फेज-II में क्या-क्या होगा?चयन प्रक्रिया के अनुसार, लिखित परीक्षा में चुने गए सभी उम्मीदवारों को अब अगले दौर के लिए उपस्थित होना होगा, जिसमें- फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT), फिजिकल मैजरमेंट टेस्ट (PMT), मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और एडेप्टेबिलिटी टेस्ट होगा।



अग्निवीर फिटनेस टेस्ट कितना टफ होगा?लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों जल्द ही अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली की तारीख, और समय और वेन्यू की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा। इससे पहले समझते हैं कि फिटनेस टेस्ट कितना टफ होगा।



फिजिकल फिटनेस टेस्ट

अग्निवीर फिजिकल मेजरमेंटअग्निवीर पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई मानक 162 सेमी है। लंबाई के मुताबिक उम्मीदवारों का वजन मेडिकल पॉलिसी से हिसाब से होना चाहिए। वहीं चेस्ट की मेजरमेंट के साथ वह 05 सेमी तक फूलनी चाहिए। सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय और असम के उम्मीदवारों को हाईट में 4 सेमी की छूट दी जाएगी।





जरूरी डॉक्यूमेंट्सएडमिट कार्ड, 20 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो), एजुकेशन सर्टिफिकेट्स, डोमिसाइल/ परमानेंट रेजिडेंस प्रूफ, जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो), धर्म प्रमाण पत्र (अगर लागू हो), पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, एनसीसी सर्टिफिकेट, पैन या आधार कार्ड, टैटू सर्टिफिकेट (अगर किसी जनजातीय क्षेत्र से हैं) आदि। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।