Bihar Top News: राजधानी सहित पटना ग्रामीण में दो हत्या से हड़कंप, मुजफ्फरपुर आभूषण दुकान में लूट
पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिस का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है। जहां अपराधियों ने दिन-दहाड़े बीच सड़क एक बाइक सवार अस्पताल कर्मी को अज्ञात अपराधियों ने बैक टू बैक सीने मे दो गोली मार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दरभंगा में लूटपाट दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के छोटी पट्टी गांव में गुरुवार की रात हथियार से लैस 8 से 10 अपराधियों ने एक शिक्षक घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में जख्मी मध्य विद्यालय छोटाई पट्टी की शिक्षक नीतू कुमारी और डाकघर के कर्मचारी के किराए के घर मे घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि करीब आधा घंटा तक अपराधियों ने मकान में रह रहे पांच किरायेदारों के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
विरोध करने पर एक किराएदार अखिलेश कुमार पर खंती- चाकू से जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। अपराधियों ने वहां से नकदी समेत कई लाख को आभूषण लूट लिया मुजफ्फरपुर में लूटकांड मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बेखौफ़ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है, जहां बदमाशों ने एक आभूषण दुकानदार और ग्राहक को बंधक बनाकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन की संख्या मे पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने करीब 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं ढाई लाख कैश भी ले गए। घटना तुर्की थाना क्षेत्र की तुर्की चौक स्थित सुहागन ज्वेलर्स की है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक की हत्या नगर थाने के रानीपुर गांव में तिलक समारोह से वापस घर लौट रहे युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रानीपुर गांव निवासी ऋतु साव के बेटे 35 वर्षीय झगरू उर्फ रौशन कुमार के रूप में की गई है। रौशन उर्फ झगरू पालीगंज में मकान बनाकर रहता था। वह बुधवार की शाम वह तिलक समारोह में शामिल होने अपने गांव गया था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह बाइक से पालीगंज वापस लौट रहा था। अभी वह गांव के हनुमान मंदिर के पास पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस जांच में जुटी है। दो अपराधी गिरफ्तारदरभंगा कोतवाली थाना की पुलिस ने मुफ़्ती मुहल्ला स्थित रेस्ट हाउस से दो अपराधियों को दो देशी कट्टा और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए जुट रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस होटल की तलाशी लेकर दोनों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी आरजू के खिलाफ दरभंगा के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज है।
जिसमे पुलिज़ को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। आभूषण दुकान में ठगीमुजफ्फरपुर में खुद को थानेदार और सेना का जवान बनकर बदमाशों ने एक सुनार की दुकान से लाखों का आभूषण उड़ा दिया। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक स्थित मझौलिया रोड की है, जहां गुरुवार को एक व्यक्ति चंदन कुमार के आभूषण दुकान में पहुंचे। दुकानदार से पायल दिखाने को कहा। पायल देखने के बाद शातिर ने अपना आई कार्ड दिखाया और कहा हम थाना के थानेदार, हमें विशेष डिस्काउंट चाहिए। उसके बाद एक और युवक आया और दोनों ने मिलकर दो लाख के गहने लेकर चंपत हो गए।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। पुलिस टीम पर हमलानालंदा के परवलपुर बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब सड़क जाम हटाने गई पुलिस टीम पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नशे में धुत युवक और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस, धक्का-मुक्की और हाथापाई स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह पूरा बवाल करीब आधे घंटे तक बाजार की मुख्य सड़क पर चलता रहा, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नक्सली का आत्मसमर्पण कानून के हांथ लंबे होते है यह सच कर दिखाया है औरंगाबाद की पुलिस ने। जी हां, 11 साल से फरार हार्डकोर माओवादी को पुलिस दबिश के कारण आखिरकार अदालत में आत्मसमर्पण करना पड़ गया। क्योंकि पुलिस हाथ धोकर उस नक्सली के पीछे पड़ गई थी, और पुलिस से भागते- भागते वो थक चुका था।अखिरकार कोर्ट में उसने 01 मई यानी कि गुरुवार को सरेंडर कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाला हार्डकोर नक्सली बसंत पासवान औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव का रहनेवाला है।
Next Story