दिल्ली-हरियाणा वाले खाटू श्याम भक्तों के लिए गुरु पूर्णिमा पर बड़ी सौगात, आज से चल पड़ी रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस ट्रेन

Hero Image
सीकर: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम मंदिर के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एक स्पेशल रेलसेवा चलाने का ऐलान किया है। यह रेलसेवा रेवाड़ी से रींगस और फिर रींगस से रेवाड़ी के बीच चलाई जाएगी, जिससे खाटू नगरी की ओर उमड़ने वाली भक्तों की भारी भीड़ को बड़ा फायदा मिलेगा।



उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के पीआरओ विनोद बेनीवाल के अनुसार, गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 9 जुलाई की रात 10:50 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर अगले दिन तड़के 1:35 बजे रींगस पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09634 रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 10 जुलाई को सुबह 2:20 बजे रवाना होकर सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।



यात्रा मार्ग में यह ट्रेन अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर जैसे स्टेशनों पर ठहराव देगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेन में डेमू रैक के कुल 16 डिब्बे लगाए जाएंगे।



पहले 11 जुलाई से थी योजना, अब 9 जुलाई से ही शुरू



गौरतलब है कि रेलवे ने इस ट्रेन को पहले 11 जुलाई से चलाने की योजना बनाई थी, लेकिन गुरु पूर्णिमा पर खाटू श्याम मंदिर में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए अब इसे दो दिन पहले, यानी 9 जुलाई से ही शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन 9 जुलाई से 27 जुलाई तक कुल 18 ट्रिप (अप-डाउन मिलाकर) करेगी।



हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के भक्तों को मिलेगा लाभ



इस विशेष ट्रेन सेवा से न केवल राजस्थान, बल्कि हरियाणा और दिल्ली से आने वाले खाटू श्याम जी के भक्तों को भी जबरदस्त राहत मिलेगी। भक्तगण अब रेवाड़ी से सीधे रींगस पहुंचकर वहां से मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।



एक नजर में ट्रेन की खास बातें:



  • गाड़ी संख्या: 09633 / 09634
  • सेवा प्रारंभ तिथि: 9 जुलाई 2025
  • समाप्ति तिथि: 27 जुलाई 2025
  • कुल ट्रिप्स: 18 (अप और डाउन मिलाकर)
  • प्रमुख ठहराव: अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर
  • रैक टाइप: डेमू, कुल 16 डिब्बे




Video