मंदिरा बेदी बरसों बाद टीवी पर करेंगी कमबैक! एकता कपूर के सीरियल में निभा सकती हैं डॉक्टर का रोल
टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी बरसों बाद कमबैक कर सकती हैं। जी हां, नब्बे के दशक में दूरदर्शन के सीरिलय 'शांति' से हर घर में पहचान बनाने वालीं मंदिरा एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रीबूट में नजर आ सकती हैं। 25 साल बाद यह शो टीवी पर फिर से शुरू हुआ है। स्मृति ईरानी को दोबारा तुसली वीरानी के किरदार में देखकर जहां फैंस फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं तीन एपिसोड के बाद दर्शकों ने इसे मिला-जुला रेस्पॉन्स दिया है।
मंदिरा बेदी के शो में कमबैक की खबर तीसरे एपिसोड के बाद इंटरनेट पर फैल रही है। हालांकि, मेकर्स या मंदिरा की ओर से अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है। मंदिरा ने सीरियल के पहले सीजन में डॉ. मंदिरा कपाड़िया का रोल निभाया था। उनके इस किरदार की वजह से वीरानी परिवार में खूब कलह पैदा हुई थी।
मौनी रॉय और पुलकित सम्राट भी कर सकते हैं कमबैक
'फिल्मीबीट' की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मंदिरा बेदी के अलावा मेकर्स मौनी रॉय और पुलकित सम्राट को भी शो में वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं। इन दोनों ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कृष्णा तुलसी और लक्ष्य की भूमिका निभाई थी। हालांकि, ये भी कहा गया है कि इस रीबूट वर्जन में इस बार इन दोनों कलाकरों के रोल छोटे होंगे।
DDLJ से फिल्मों में डेब्यू, इन टीवी सीरियल्स में नजर आईं मंदिरा
साल 1995 में बड़े पर्दे पर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से डेब्यू करने वाली मंदिरा बेदी ने 1994 में 'शांति' से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'घर जमाई', 'सीआईडी', 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे पॉपुलर शोज में भी नजर आईं। मंदिरा को आखिरी बार 2005 में 'सीआईडी: स्पेशल ब्यूरो' में एक्टिंग करते हुए देखा गया था। हालांकि, इसके बाद वह 'खतरों के खिलाड़ी 2' से लेकर 'इंडियन आइडल जूनियर' में कभी होस्ट तो कभी कंस्टेंट बनकर नजर आईं।
OTT पर दिखाई धमक, पति की मौत के बाद बिखरा सबकुछ
मंदिरा बेदी ने इस बीच OTT पर भी अपना दबदबा दिखाया। वह 2023 में आर माधवन और केके मेनन की सीरीज 'द रेलवे मैन' में नजर आई थीं। इसके अलावा वह 'सिक्स', 'कुबूल है 2.0' और 'स्मोक' जैसे वेब शोज में भी दिख चुकी हैं। साल 2021 में मंदिरा के पति राज कौशल की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई। इसके बाद मंदिरा अकेले दोनों बच्चे वीर और तारा की परवरिश कर रही हैं।
मंदिरा बेदी के शो में कमबैक की खबर तीसरे एपिसोड के बाद इंटरनेट पर फैल रही है। हालांकि, मेकर्स या मंदिरा की ओर से अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है। मंदिरा ने सीरियल के पहले सीजन में डॉ. मंदिरा कपाड़िया का रोल निभाया था। उनके इस किरदार की वजह से वीरानी परिवार में खूब कलह पैदा हुई थी।

मौनी रॉय और पुलकित सम्राट भी कर सकते हैं कमबैक
'फिल्मीबीट' की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मंदिरा बेदी के अलावा मेकर्स मौनी रॉय और पुलकित सम्राट को भी शो में वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं। इन दोनों ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कृष्णा तुलसी और लक्ष्य की भूमिका निभाई थी। हालांकि, ये भी कहा गया है कि इस रीबूट वर्जन में इस बार इन दोनों कलाकरों के रोल छोटे होंगे।
DDLJ से फिल्मों में डेब्यू, इन टीवी सीरियल्स में नजर आईं मंदिरा
साल 1995 में बड़े पर्दे पर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से डेब्यू करने वाली मंदिरा बेदी ने 1994 में 'शांति' से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'घर जमाई', 'सीआईडी', 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे पॉपुलर शोज में भी नजर आईं। मंदिरा को आखिरी बार 2005 में 'सीआईडी: स्पेशल ब्यूरो' में एक्टिंग करते हुए देखा गया था। हालांकि, इसके बाद वह 'खतरों के खिलाड़ी 2' से लेकर 'इंडियन आइडल जूनियर' में कभी होस्ट तो कभी कंस्टेंट बनकर नजर आईं।
OTT पर दिखाई धमक, पति की मौत के बाद बिखरा सबकुछ
मंदिरा बेदी ने इस बीच OTT पर भी अपना दबदबा दिखाया। वह 2023 में आर माधवन और केके मेनन की सीरीज 'द रेलवे मैन' में नजर आई थीं। इसके अलावा वह 'सिक्स', 'कुबूल है 2.0' और 'स्मोक' जैसे वेब शोज में भी दिख चुकी हैं। साल 2021 में मंदिरा के पति राज कौशल की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई। इसके बाद मंदिरा अकेले दोनों बच्चे वीर और तारा की परवरिश कर रही हैं।
Next Story