रश्मि देसाई का नया पोस्ट यूजर्स को खटका! 4 दिन पहले शेफाली जरीवाला की हुई मौत, लोग बोले- कुछ तो लिहाज कर लेती!

Hero Image
शेफाली जरीवाला की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। 'बिग बॉस 13' में उनके साथ नजर आ चुकीं रश्मि देसाई भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंची थीं। लेकिन चार दिन बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी हंसती-खिलखिलाती फोटोज शेयर कीं, जो यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने इसके लिए एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया है।


Rashami Desai ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। उन्होंने डेनिम के साथ व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है। वो मुस्कुरा रही हैं, खिलखिला रही हैं और ग्लैमरस पोज भी दे रही हैं। उनकी ये अदा फैंस को तो भा रही है, लेकिन यूजर्स को खटक रही हैं।

रश्मि देसाई का पोस्ट


यूजर्स का रिएक्शन, हो रहे हैं गुस्सा

Newspoint

एक ने लिखा, 'फ्रेंड को जाते 4 दिन नहीं हुए और पोस्ट शुरू।' इसके साथ रोने वाला इमोजी भी है। दूसरे ने कॉमेंट किया, 'उनके निधन के बाद थोड़ा सा सब्र कर लेती।' एक और यूजर ने कहा, 'दो दिन पहले फ्रेंड के मर जाने का गम और आज ये सब फोटोज? क्या सोचेगी शेफाली जरीवाला। सब दिखावा है आप लोगों का।' अन्य ने भी गुस्से में लिखा, 'दो दिन हुए शेफाली को गए, आपकी फ्रेंड थी, कुछ लिहाज ही कर लेती आप।'


42 साल की थीं शेफाली

मालूम हो कि 27 जून 2025 की रात को शेफाली की मौत हुई थी। उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने खाली पेट या बासी खाना खाकर एंटी-एजिंग दवाई ली, जिस वजह से उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। वो 42 साल की थीं।