चाहत खन्ना ने दूसरे तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों पति फरहान मिर्जा से हुईं अलग, बेटियां बनी थीं वजह!

Hero Image
चाहत खन्ना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो टीवी इंडस्ट्री का फेमस नाम हैं। उन्होंने राम कपूर के टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में दमदार एक्टिंग कर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। हालांकि, वो अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी खूब सुर्खियों में रहीं। उन्होंने दो बार शादी की, लेकिन दोनों बार उनका रिश्ता टूट गया। उन्होंने हाल ही में अपने दूसरे तलाक के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो अपनी बेटियों की खातिर शादी से बाहर निकल गईं। बता दें कि एक्ट्रेस को अपने दूसरे पति फरहान मिर्जा से दो बेटियां हैं।


Chahatt Khanna ने 'फ्री प्रेस जर्नल' से बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा वही किया जो मुझे सही लगा और मैं उस पर कायम रही। मेरे पास हमेशा ये कहने का साहस रहा है कि अगर कुछ गलत है, तो मैं ऐसा नहीं करूंगी और मैं किसी और को भी ऐसा नहीं करने दूंगी। दुनिया चाहे जो भी कहे, मैं कभी भी गलत को सपोर्ट नहीं करूंगी।'

Newspoint


चाहत का ऐसा वाला है एटीट्यूड

चाहत ने आगे कहा, 'आपके पास उस तरह का कॉन्फिडेंस, उस तरह का साहस और सेल्फ रिस्पेक्ट होना चाहिए। ना सिर्फ एक महिला के रूप में, बल्कि एक इंसान के रूप में भी। मुझे हमेशा लगता रहता है कि अगर कुछ ठीक नहीं है तो मैं उसका हिस्सा नहीं बनूंगी। मैं बाकी चीजों को समझ लूंगी, लेकिन मैं उससे दूर चली जाऊंगी। मेरा डेयरडेविल वाला एटीट्यूड है।'



बेटियों के लिए ही तलाक का लिया फैसला

सलाह देते हुए चाहत ने कहा कि खराब शादी में क्यों नहीं रहना चाहिए। वो बोलीं, 'आपको ये सोचकर टॉक्सिक मैरिज में नहीं रहना चाहिए कि आप ये बच्चों के लिए कर रहे हैं। आप जितना सोचते हैं, बच्चे उससे ज्यादा प्रभावित होते हैं। आपको ये भी नहीं पता कि इससे क्या नुकसान होता है। आपको तभी पता चलेगा, जब वे बड़े हो जाएंगे और आप उनके दोस्तों से सुनेंगे कि आपके बच्चे ने वास्तव में क्या झेला है। इसलिए, मैंने अपनी बेटियों के लिए अलग होने का फैसला किया, उनके बावजूद नहीं।'

एक्स हसबैंड के साथ रहती है बड़ी बेटी

चाहत ने ये भी खुलासा किया कि उनकी बड़ी बेटी उनके एक्स हसबैंड के साथ रहती है और उनसे जुड़ी हुई है, जबकि छोटी बेटी उनके साथ ही रहती है।