हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टवेयर... बाबा रामदेव के शेफाली जरीवाला की मौत पर बिगड़े बोल, लोगों को पसंद नहीं आई ये बात

Hero Image
'कांटा लगा' स्टार शेफाली जरीवाला की 27 जून 2025 को मौत हो गई। वो 42 साल की थीं। उनके निधन के बाद से ही एंटी-एजिंग सप्लिमेंट्स के सेवन और लाइफस्टाइल की आदतों पर बहस छिड़ गई है। अब पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक और योग चिकित्सक बाबा रामदेव ने अपने 'हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर' नजरिए के साथ इसपर अपनी राय रखी। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे एक हेल्दी हैबिट इंसान की उम्र को कई सालों तक बढ़ा सकती है। हालांकि, उनके बयान के कारण कई लोग भड़क गए हैं।


बाबा रामदेव ने 'एनडीटीवी' से बातचीत की। उन्होंने कहा, 'इंसानों ने अपने दिमाग, दिल, आंखों और लीवर पर इतना बोझ डाल लिया है कि लोग 100 साल में खाने वाला खाना अब सिर्फ 25 साल में खा रहे हैं। इंसान खुद को संभालना नहीं जानता। अगर आप अच्छा करते रहेंगे तो ये सच है कि आप 100 साल तक बूढ़े नहीं होंगे। खान-पान में अनुशासन और अच्छी जीवनशैली बहुत जरूरी है।'

हार्डवेयर ठीक था...

हाल ही में शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला की कम समय में मौत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी थी। लक्षण ठीक थे, सिस्टम में गड़बड़ी थी।' उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा, 'एक व्यक्ति को जीवन में पूरी तरह से संतुष्ट होना चाहिए। आपका भोजन, आहार, विचार और आपकी शारीरिक संरचना सही होनी चाहिए। हमारे शरीर की हर कोशिका की एक प्राकृतिक आयु होती है। जब आप इसमें हस्तक्षेप करते हैं, तो यह आंतरिक रूप से आपदाएं पैदा करता है, जिसके कारण दिल का दौरा जैसी स्थितियां होती हैं। अगर कोई व्यक्ति अपने मूल डीएनए से जुड़ा रहता है, तो वह ठीक है। इस ऊपरी दिखावे में अंतर है। एक दिखना और एक होना अलग-अलग बातें हैं।'


बाबा रामदेव के बयान की आलोचना

42 साल की शेफाली जरीवाला की मौत के बाद बाबा रामदेव की विवादास्पद टिप्पणी की सोशल मीडिया पर निंदा की जा रही है। नेटिजंस ने उनके 'असंवेदनशील' शब्दों को हाइलाइट किया और इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनकी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, 'उसकी आत्मा को शांति मिले और उसके परिवार को शांति से शोक मनाने दें। ये बकवास बंद करो।' दूसरे ने कहा, 'बकवास बंद करो। आत्मा को शांति मिले।' एक और ने कहा, 'प्लीज उसे छोड़ दो... यहां तक कि गिद्ध और लकड़बग्घे भी ऐसा नहीं करते... हम उसे बार-बार मार रहे हैं, चाहे जो भी कारण हो, उसे जाने दो।'



मौत की जांच जारी

बता दें कि शेफाली की मौत की जांच अभी चल रही है। जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस ने मरने से कुछ घंटे पहले विटामिन-सी IV ड्रिप ली थी, जिसकी पुष्टि बाद में उनकी दोस्त पूजा घई ने एक इंटरव्यू में की। कई रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, जो लो ब्लड प्रेशर के कारण हुआ, क्योंकि उन्होंने व्रत के दौरान और डॉक्टर की सलाह के बिना एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स और स्किन ग्लो टैबलेट्स ली थीं।