IND W vs PAK W: दो खिलाड़ियों की टक्कर, हाथ से निकल गया कैच... पाकिस्तान की फील्डिंग नहीं सुधर सकती

Hero Image
Newspoint
कोलंबो: खराब फील्डिंग पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी पहचान में एक है। पुरुष टीम हो या फिर महिला, पाकिस्तानी खिलाड़ी फील्डिंग में गलतियां करते ही हैं। वो आसान कैच गिरा देते हैं और इसका असर मैच के रिजल्ट पर भी पड़ता है। सईद अजमल और शोएब मलिक ने कई साल पहले एक कैच ड्रॉप किया था। इसका वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। अब महिला विश्व कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से गलती हो गई।

विकेटकीपर और फील्डर की टक्कर हो गई
आईसीसी महिला विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का मुकाबला भारत से हो रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में बड़ी गलती कर दी। पटकी हुई गेंद पर ऋचा घोष के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद हवा में चली गई। गेंद विकेटकीपर और बैकवर्ड पॉइंट के बीच में थी। विकेटकीपर सिदरा नवाज कैच के लिए भागीं। इसके साथ ही पॉइंट से नतालिया परवेज भी गेंद की तरफ दौड़ीं। दोनों में से कोई नहीं रुकी और अंत में उनकी टक्कर हो गई। गेंद विकेटकीपर सिदरा के हाथ में आने के बाद बाहर निकल गई।

पाकिस्तान को नहीं हुआ नुकसान
पाकिस्तान को हालांकि इस ड्रॉप कैच का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। ऋचा एक रन ले पाईं और नॉन स्ट्राइकर एंड पर चली गईं। यह आखिरी ओवर का तीसरा बॉल था। इसके बाद वह स्ट्राइक पर नहीं आ पाईं। चौथी गेंद पर क्रांति गौड़ ने चौका लगाया। इसके बाद लगातार दो गेंद पर भारत के दो विकेट गिर गए और टीम ऑलआउट हो गई। ऋचा के बल्ले से 20 गेंदों पर 35 रनों की नाबाद पारी निकली।

टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए भारत ने इस मैच में 247 रन बनाए। हरलीन देओल के बल्ले से 46 रनों की सबसे बड़ी पारी निकली। यह महिला वनडे में बिना किसी फिफ्टी के भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल को 2-2 सफलता मिली।