'15 दिन के अंदर गमले में ही जंगल जैसा घना हो जाएगा कड़ी पत्ता, करने होंगे 2 छोटे काम' माली ने आखिर बता दिया राज

Hero Image

किचन में इस्तेमाल होने वाले कड़ी पत्ता को लोग अक्सर गमले में लगाना पसंद करते हैं लेकिन एक ही शिकायत होती है कि पौधा घना नहीं होता है, जिसकी वजह से पत्तियां भी कम मिलती हैं। हालांकि अब आप टेंशन मत लीजिए, 2 छोटे काम करने से ही पौधा जंगल जैसा घना हो जाएगा।

कड़ी पत्ता, करी पत्ता या कहें मीठा नीम..अलग-अलग नामों से जाने जाना वाला ये पौधा बहुत ही काम का होता है। ना सिर्फ खाने का स्वाद और फ्लेवर बढ़ाता है बल्कि कई आषधीय फायदे भी है। डिमांड ज्यादा होने की वजह से लोग कड़ी पत्ता को गमले में लगाते हैं ताकि जरूरत पर ताजा कड़ी पत्ता इस्तेमाल कर सकें।

लेकिन कई बार लोग शिकायत करते हैं कि उनके गमले में लगा कड़ी पत्ता ठीक से बढ़ता नहीं है पत्तियां का रंग भी फीका पड़ने लगता है। हालांकि अब आपको चिंता करने की जरूरत है, माली की बताई ट्रिक्स का इस्तेमाल करके बारिश के मौसम में आप कड़ी पत्ता को जंगल जैसा घना सकते हैं। माली ने बताए 2 छोटे काम 
Newspoint

प्लांट्स विद बबीता के नाम से यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल चलाने वाली कंटेंट क्रिएटर बबीता मौर्या गार्डनिंग से जुड़ी टिप्स शेयर करती हैं। उन्होंने दावा किया है कि मात्र 15 दिन के अंदर आप कड़ी पत्ता को घना बना सकते हैं। इसके लिए पहला काम प्लांट की प्रूनिंग और दूसरा लिक्विड फर्टिलाइजर डालना होगा।


पहला काम- प्रूनिंग 
Newspoint

सबसे पहले कड़ी पत्ता की कुछ टहनियों को काट दीजिए, इसके लिए कैंची या प्रूनिंग कटर का इस्तेमाल कर करते हैं और टहनियों के ऊपरी हिस्से को काट दें। दरअसल प्रूनिंग करने से नई शाखाएं निकलती हैं, पौधा घना होता है। बारिश के मौसम में प्रूनिंग करना सबसे अच्छा होता है, इस समय पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है। हालांकि ध्यान रहे कि आपको सिर्फ कमजोर और पुरानी टहनियों को काटना है।


कौनसी लिक्विड खाद डालना है
Newspoint

बारिश के मौसम में कड़ी पत्ता को खाद देने के लिए बबीता मौर्या दही को परफेक्ट बताया है। क्योंकि दही में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया और पोषक तत्व मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारते हैं। इससे मिट्टी के पोषक तत्व पौधों की जड़ों तक आसानी से पहुंच जाते है और पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं।


दूसरा काम- यूं डालना है खाद
Newspoint

आपको एक चम्मच खट्टा दही लेना है अगर दही खट्टा नहीं है तो 4 से 5 दिन उसे रखकर छोड़ दें उसके बाद इस्तेमाल करें। माली की बताई ट्रिक के मुताबिक दही को आधा लीटर में पानी में घोल लीजिए। इस घोल को कड़ी पत्ता की मिट्टी में डालिए। इस प्रक्रिया को आप हर दिन में एक बार दोहरा सकते हैं।


कड़ी पत्ता की ग्रोथ बढ़ाने का तरीका
मानसून में कड़ी पत्ता का यूं रखें ध्यान
Newspoint
  • बारिश के मौसम में मिट्टी नम रहती है तो ज्यादा पानी ना दें, नहीं तो फंगस लगने से जड़ लगने का खतरा हो सकता है।
  • गमले को ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां सीधी और तेज बारिश से पौधों को बचाया जा सके।
  • बारिश का धूप का खास ध्यान रखना होगा, तो कोशिश करें कि पौधे को कुछ घंटों की धूप मिल सके।
  • बारिश में कीड़ों से बचाने के लिए नीम ऑयल को पानी मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।