..बच्चे को खींचकर ले जाने लगा बंदर, डरकर भागने लोग, मारने के बाद भी नहीं छोड़ा और फिर ....

Hero Image

सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियोज वायरल होते हैं। इनमें से कुछ ऐसे होते हैं, जिनको देखकर ही डर लगने लगता है। आपने पशु-पक्षियों के भी बहुत से वीडियो देखें होंगे। कई बार जानवर बहुत हिंसक भी हो जाते हैं।

आपने बंदरों को भी देखा होगा, कई बार बंदर इंसानों पर हमला कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर किसी छोटे बच्चे पर हमला कर देता है और उसको जबदस्ती खींचकर अपने साथ ले जाने लगता है।

बंदर ने किया बच्चे पर हमला:
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में किसी सीढ़ी पर एक शख्स और एक बच्चा खड़ा है। वहां कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं। तभी वहां एक बंदर आता है और बच्चे पर झपट्टा मारता है। वह बच्चे को खींचकर अपने साथ ले जाने लगता है। वहां मौजूद दूसरे लोग डरकर वहां से भाग जाते हैं। इसके बाद भी बंदर उस बच्चे को नहीं छोड़ता।

मां-बाप ने बचाने की कोशिश की:
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर उस बच्चे को नीचे गिरा देता है और खींचने लगता है। तभी उस बच्चे की मां वहां आ जाती है और बच्चे को बंदर से छीनकर अपनी गोद में उठ लेती है लेकिन बंदर उस बच्चे का पीछा नहीं छोड़ता।

बंदर ने नहीं छोड़ा पीछा:
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मां बच्चे को अपनी गोद में उठा लेती है तो भी बंदर बच्चे को खींचने लगता है। तभी बच्चे का पिता भी आ जाता है और वह बंदर को भगाने की कोशिश करता है लेकिन बंदर नहीं भागता और लगातार बच्चे पर झपट्टा मारने की कोशिश करता रहता है। इसके बाद बच्चे के माता पिता बच्चे को लेकर अंदर भागने की कोशिश करते हैं लेकिन बंदर उनका पीछा नहीं छोड़ता।