प्रीति जिंटा की टीम को लगा तगड़ा झटका, पंजाब किंग्स से बाहर हुआ सबसे बड़ा मैच विनर

इं डियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है.
एक मैच विनर खिलाड़ी आईपीएल के 18वें सीजन से बाहर हो गया है. उस खिलाड़ी को प्रीति जिंटा का सबसे भरोसेमंद प्लेयर माना जाता है. उस प्लेयर को खरीदने के लिए प्रीति जिंटा ने मेगा ऑक्शन में खरीदने के पूरा दमखम लगा दिया था. आइए आपको बताते हैं उस स्टार खिलाड़ी के बारे में...
Punjab Kings का ये धाकड़ खिलाड़ी IPL 2025 से हुआ बाहर
Punjab Kings का ये धाकड़ खिलाड़ी IPL 2025 से हुआ बाहर Photograph: ( Google Image )पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बड़ी उम्मीदों के साथ मेगा ऑक्शन में धाकड़ खिलाड़ियों को चुना था ताकि आईपीएल का पहला टाइटल जीता जा सके.फ्रेंचाइजी ने पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को कप्तान चुना. उनकी कप्तानी में टीम ने औसतन दर्जे का प्रदर्शन किया है.
इस बीच एक बड़ी निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि मैच विनर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल 2025 के 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं. खबर ये हैं कि मैक्सवेल की उंगली में फ्रेक्चर हुआ. जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई के खिलाफ एकादश में शामिल नहीं किया. जिसका खुलासा कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया. लेकिन, टीम की ओर से अभी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है.
प्रीति जिंटा मेगा नीलामी में खर्च किए थे 4.2 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का आईपीएल 2025 से बाहर होना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए बहुत बड़ा झटका है. उनका बाहर होना टीम को खल सकता है. बता दें किग्लेन मैक्सवेल प्रीति जिंटा के पसंदीदा खिलाड़ियों में एक हैं. उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 4.2 करोड़ रूपये लूटा दिए थे. मैक्सवेल इससे पहले भी पंजाब के लिए 5 सीजन खेल चुके हैं.
ग्लेन मैक्सवेल का18वें सीजन में नहीं चला बल्ला
आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का बल्ला नहीं चला है. इस बात में कोई दोहराय नहीं. कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें मौका देने में कोई कमी नहीं छोड़ी. मगर, मानों की मैक्सवेल के बल्ले को जंग लग गया हो. उन्होंने 7 मैचों में 8 की औसत से सिर्फ 48 रन बनाए.