.बुर्का पहनकर 12वीं का एग्जाम देने पहुंची 4 युवतियां, टीचर बोला- नकाब हटाओ, जवाब सुन छा गया सन्नाटा ..

Hero Image

यूपी में जौनपुर जिले के खेतासराय के सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली में प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में नकाब हटाकर छात्राओं की तलाशी लेने पर 4 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी.

जिसके बाद यह मामला चर्चाओं में आ गया. दरअसल, एक ही घर की चार छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा छोड़ दी है. जिसके बाद यह खबर तेजी से फैल गई और छात्राओं के परिजनों का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते अहिं पूरा मामला.

वायरल खबर के मुताबिक, परिजन एग्जाम सेंटर से चार छात्राओं को लेकर वापस घर लौट आये. वहीं केन्द्र व्यस्थापक ने रूटीन जांच बताकर मामले से पल्ला झाड़ दिया. जानकारी के अनुसार, सुबह प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा से पहले सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली पर छात्राओं को गेट के अंदर एक कक्ष में ले जाकर नकाब उतारकर चेकिंग के बाद परीक्षा कक्ष में जाने दिया जा रहा था. बहुत सी छात्राएं इन नियमों का का पालन करते हुए अंदर चली गईं. वहीं 4 छात्राओं ने इस पर आपत्ति जता दी और नकाब उतारने से इंकार कर दिया. इस पर गेट के बाहर खड़े परिजन उन 4 छात्राओं को घर वापस ले कर चले गये.

वहीं अभी तक इस मामले में जौनपुर अधिकारियों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. व्यवस्थापक दिनेश चंद्र गुप्ता का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में जाने से पहले नियमों का पालन कराया जा रहा था. एक परिवार की 4 छात्राओं ने नियमों का पालन करने से इंकार कर दिया और वह अपने परिजन के साथ वापस चली गई. जानकारी सोशल साइट्स के माध्यम से हुई तो यूजरों अब स्कूल प्रबंधन के प्रति अलग-अलग कमेंट देकर गुस्से का इजहार कर रहे है. वहीं कुछ यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि बोर्ड के नियमावली को पालन करना चाहिए. पूरे मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.