व्यापारी संग रिलेशन में थी गुफा में मिली रूसी महिला, बच्चों के पिता का पता चला
कर्नाटक के गोकर्ण में मिली रूसी महिला और उसके बच्चों के मामले की जांच जारी है। इसी बीच खबरें हैं कि बच्चों के पिता के बारे में अधिकारियों ने जानकारी जुटा ली है। वह एक इजरायली कारोबारी है और कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात करीब 7-8 साल पहले हुई थी।
9 जुलाई को महिला अपनी दो बेटियों के साथ गुफा में पाई गई थी। उन्हें रूस डिपोर्ट किए जाने की भी तैयारी है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय नीना कुटीना का कहना है कि बच्चों का पिता एक इजरायली कारोबारी है। साथ ही उसने बताया है कि एक बच्ची को जन्म गोवा में एक गुफा में रहने के दौरान दिया था। अधिकारियों का कहना है कि नीना का साल 2017 में वीजा एक्सपायर हो गया था। उन्हें फिलहाल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शुरुआत में नीना बच्चों के पिता के बारे में बताने तैयार नहीं थीं, लेकिन काउंसलर की मदद से उन्होंने इजरायली व्यापारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि वह व्यापारी के साथ रिलेशन में थीं। अखबार से बातचीत में FRRO यानी फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया है कि वह बच्चों के पिता को खोजने में सफल रहे हैं। वह बिजनेस वीजा पर भारत में है।
मंगलवार को ही FRRO अधिकारियों ने इजरायली शख्स के साथ बैठक की, ताकि यह पता चल सके कि वह नीना और बच्चों की टिकट स्पॉन्सर करने तैयार है या नहीं। एक अधिकारी ने अखबार को बताया, 'इजरायली शख्स की नीना से लंबे समय पहले मुलाकात हुई थी और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। ऐसे में वह नीना के बच्चों का पिता है। वह कपड़ा कारोबारी है। हम उससे मिलने में सफल रहे हैं।'
खबर है कि FRRO अधिकारियों ने रूसी कॉन्सुलेट को खबर कर दी है कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने और नीना को बच्चों के साथ डिपोर्ट करने में करीब एक महीना लगेगा। रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा, 'रूस में उसका एक और बच्चा है और हमने चेन्नई में रूस के कॉन्सुल जनरल को खबर कर दी है।'
गोकर्ण के एक पुलिस अधिकारी ने अखबार से बातचीत में कहा, 'महिला ने दावा किया है कि उसने गोवा में गुफा में रहने के दौरान बच्चे को खुद ही जन्म दिया था। हालांकि, इस बात पर भरोसा करना मुश्किल है, लेकिन हम इससे इनकार भी नहीं कर सकते हैं।' रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र बताते हैं कि नीना ने बताया है कि उनकी मुलाकात इजरायली शख्स से 2017 या 2018 में हुई थी और वह अपने देश लौट गया था।
क्यों आई थी भारत
पीटीआई भाषा के अनुसार, 40 वर्षीय नीना कुटीना उर्फ मोही बिजनेस वीजा पर रूस से भारत आई थी। वह हिंदू धर्म तथा भारत की आध्यात्मिक परंपराओं से बहुत ज्यादा प्रभावित हुई, इसलिए वह गोवा के रास्ते पवित्र तटीय शहर गोकर्ण पहुंची थी।
अधिकारी ने बताया कि मोही के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम प्रेया (6) और अमा (4) है। ये सभी लगभग दो सप्ताह से जंगल के बीचों बीच और पूरी तरह से एकांत में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि इस छोटे से परिवार ने घने जंगल और खड़ी ढलानों से घिरी एक प्राकृतिक गुफा के अंदर एक साधारण सा घर बना लिया था।