RR vs GT: 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका', वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में रिकॉर्डबुक को हिलाया, एक-दो नहीं, बनाए इतने कीर्तिमान

Hero Image

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस मैच में वैभव ने 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ रिकॉर्ड भी बना दिया।

वैभव आईपीएल में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 14 साल में ये काम किया है। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने 35 गेंदों पर शतक जमाया और रिकॉर्ड बना दिया। वह इसी के साथ आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बन गए हैं।

वैभव ने शुरुआत से ही तेजी दिखाई और ताबड़तोड बल्लेबाजी की। उन्होंने 50 रन बनाने के लिए छह छक्के और चार चौकों का सहारा लिया। सूर्यवंशी ने वॉशिंगटन सुंदर द्वारा फेंके गए पांचवें ओवर में दो छक्के और दो चौके मारे। इससे पहले ईशांत शर्मा द्वारा फेंके गए चौथे ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा।

बना दिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

वैभव की ये फिफ्टी आईपीएल-2025 की सबसे तेजी फिप्टी है। इससे पहले निकोलस पूरन ने इसी सीजन 18 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा वह राजस्थान के लिए सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के खिलाफ पिछले सीजन 13 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी।

वैभव ने आईपीएल में फिफ्टी जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। इस मामले में भी उन्होंने राजस्थान के रियान पराग को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 17 साल 175 दिनों में फिफ्टी बनाई थी। वैभव ने 14 साल 32 दिन में फिफ्टी ठोकी है।

रुके नहीं वैभव

अर्धशतक के बाद तो वैभव रुके ही नहीं और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जमा दिया। वह आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 30 गेंदो पर शत जमाया था। इसी के साथ टी20 में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विजय जोल ने ये काम किया था। विजय जोल ने 2013 में 18 साल 118 दिनों में महाराष्ट्र से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ शतक ठोका था।

वैभव ने 38 गेंदों पर सात चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। इसी के साथ वह आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाजों की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए है। मुरली विजय ने भी चेन्नई से खेलते हुए एक पारी में 11 छक्के मारे हैं। वैभव को प्रसिद्ध कृष्णा ने 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया।