Apoorva Mukhija Controversy : नहीं करेंगी लाइव लोकेशन शेयर, एसिड अटैक का है डर

Hero Image
Apoorva Mukhija Controversy : नहीं करेंगी लाइव लोकेशन शेयर, एसिड अटैक का है डर

News India Live, Digital Desk: कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें फैंस ‘द रिबेल किड’ के नाम से जानते हैं, अब सोशल मीडिया पर अपनी लाइव लोकेशन शेयर नहीं करेंगी। हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में हुए विवाद के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। एक इंटरव्यू में अपूर्वा ने बताया कि उन्हें एसिड अटैक का खतरा महसूस होने लगा है, जिससे वे काफी डर गई हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि अब वे अपने माता-पिता को सोशल मीडिया पर नहीं दिखाएंगी। अपूर्वा ने कहा, “अब मैं कभी भी अपने पैरेंट्स को सोशल मीडिया पर नहीं लाऊंगी। लाइव लोकेशन की फोटो या वीडियो भी पोस्ट नहीं करूंगी, क्योंकि एसिड अटैक का खतरा आज के दौर में बहुत वास्तविक है। आजकल लोग सिर्फ बैकग्राउंड देखकर किसी भी जगह को पहचान लेते हैं, जो बेहद डरावना है।”

अपूर्वा अब सोशल मीडिया पर पर्सनल जानकारियां शेयर करने से भी बचेंगी। इस वर्ष की शुरुआत में अपूर्वा ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के विवाद में फंसी थीं, जब उन्होंने शो में कुछ आपत्तिजनक बातें कहीं थीं। यह मामला तब उठा जब यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) ने शो के एक कंटेस्टेंट से बेहद अश्लील सवाल पूछा था। इस मामले को लेकर पूरे देश में गुस्सा फैल गया था और कई राज्यों में शिकायतें भी दर्ज हुईं।

इस विवाद के बाद अपूर्वा ने इंस्टाग्राम से अपनी सभी पोस्ट हटा दी थीं। कुछ हफ्तों बाद उन्होंने फिर से इंस्टाग्राम पर वापसी की, और बताया कि इस विवाद ने उनकी मानसिक स्थिति पर गहरा असर डाला था। उन्हें स्लीप पैरालिसिस जैसी परेशानियां भी होने लगी थीं, क्योंकि लगातार उन्हें धमकियां मिल रही थीं। हालांकि, मुश्किल दौर में उनके दोस्तों ने उनका साथ दिया और उन्हें संभाला। अपूर्वा ने कहा, “मेरे दोस्त रोजाना मुझसे बात करके मुझे हिम्मत देते थे, उन्हीं की वजह से आज मैं ठीक महसूस कर रही हूं।”

फिलहाल अपूर्वा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, लेकिन अपनी प्राइवेसी को लेकर बेहद सतर्कता बरत रही हैं।