BJP's Retort On Pakistani Defense Minister : उनकी रात की नींद हराम है, डर से सो नहीं रहे, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री पर बीजेपी का पलटवार
नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ की भारत को दी गई गीदड़भभकी पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए तंज कसा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि ख्वाजा आसिफ की तो हवाईयां उड़ी हुई हैं। वो पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर जरूर हैं लेकिन उनकी चलती कुछ नहीं है वो सिर्फ बयान मिनिस्टर हैं, गीदड़भभकी देते रहते हैं। पाकिस्तानी डर से सो नहीं रहे हैं, उनकी रात की नींद हराम है। हम यहां एक्सप्रेस वे पर अपने लड़ाकू विमानों को उतारते हैं और पाकिस्तानियों को लगता है कि जैसे उनकी छाती पर लैंडिंग हो रही है, इसीलिए डरे हुए हैं।
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर भारत सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए कोई संरचना बनाता है, तो पाकिस्तान हमला करेगा। इससे पहले भी पाकिस्तान के मंत्री और कई नेता भारत को गीदड़भभकी दे चुके हैं। दरअसल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्लीयर कर चुके हैं कि पहलगाम हमले के आतंकियों को ऐसी सजा देंगे जो कल्पना से परे होगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि एक-एक को चुन चुनकर मारेंगे। जिसके बाद से पाकिस्तान सरकार इस बात से डरी हुई है कि भारत कहीं फिर से सर्जिकल स्ट्राइक ना कर दे। पाकिस्तान ने उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रहने वाले लोगों को दो महीने का राशन जमा करने का आदेश दिया है। वहां के सभी मदरसों को दस दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यहां तक कि बैंक और एटीएम भी बंद कर दिए गए हैं सिर्फ आपात सेवाओं वाले विभाग खुल रहे हैं। भारत की जवाबी कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।
The post appeared first on .