India-Pakistan Tension: भारत ने रोका चिनाब का प्रवाह तो पाकिस्तान में मची खलबली, सिंधु प्रणाली प्राधिकरण बोला- खरीफ की फसल के लिए 21 फीसदी पानी की कमी होगी

Hero Image

इस्लामाबाद। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। इन कदमों में सिंधु जल समझौता स्थगित करना भी है। इसके तहत भारत ने बगलिहार बांध को बंद कर चिनाब नदी का पानी रोक दिया है। इससे पाकिस्तान में खलबली है। पाकिस्तान में सोमवार को सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण यानी आईआरएसए की सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस बैठक के बाद जारी बयान में आईआरएसए ने कहा है कि भारत की ओर से कम पानी की आपूर्ति की वजह से मराला में चिनाब नदी का जल अचानक घट गया है। बैठक में इस पर चिंता जताई गई कि खरीफ की खेती के मौसम में इससे पाकिस्तान में 21 फीसदी पानी की कमी हो सकती है।

सिंधु जल समझौते के तहत पश्चिम की 3 नदियों का पानी पाकिस्तान और पूर्व की 2 नदियों का पानी भारत को देना तय हुआ था। खास बात है कि इस समझौते के बावजूद 5 नदियों का 80 फीसदी पानी पाकिस्तान को मिलता रहा है और भारत सिर्फ 20 फीसदी पानी हासिल करता था। फिलहाल ताजा वीडियो के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बगलिहार और सलाल बांधों के गेट अभी बंद ही रखे गए हैं। इससे चिनाब नदी पूरी तरह सूख चुकी है और उसमें पत्थर दिख रहे हैं। चिनाब का पानी रोकने के अलावा भारत किशनगंगा बांध से झेलम का पानी भी रोकने की तैयारी में है। उससे पाकिस्तान में और हाहाकार मच सकता है। वीडियो में देखिए कि भारत के बांध बंद करने से किस तरह चिनाब नदी सूख सी गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी का हमेशा कहना रहा है कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकता। इस बार उनकी सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए जो कदम उठाए हैं, उनमें सबसे बड़ा पानी रोकने का ही है। खबर ये भी है कि भारत अब पांचों नदियों पर और बांध बनाएगा। वहीं, पाकिस्तान के नेता धमकी दे रहे हैं कि अगर भारत ने पानी रोका, तो खून बहेगा। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ये भी कहा है कि अगर भारत सिंधु नदी पर कोई संरचना बनाएगा, तो उनका देश उस पर हमला करेगा। फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत तनाव है और युद्ध होने के पूरे आसार दिख रहे हैं। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने गिड़गिड़ा रहा है कि भारत को वो हमले से रोके, लेकिन चीन, तुर्की, मलेशिया के अलावा अब तक कोई भी देश पाकिस्तान के पक्ष में नहीं दिखा है।

The post appeared first on .