Video Of Operation Sindoor: भारतीय सेना ने दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने का जारी किया नया वीडियो, घबराए पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार बोले- हम शांति चाहते हैं

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हिमाकत का भरपूर जवाब देते हुए उसके रावलपिंडी और सुक्कूर समेत 5 एयरबेस शनिवार तड़के तबाह कर दिए। भारत ने पाकिस्तान के 2 रडार भी ध्वस्त किए हैं। भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में विमानों से सटीक निशाना लगाने वाली मिसाइलों से दुश्मन के इलाके में हाहाकार मचा दिया। इसके अलावा भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान की गोलाबारी का भी भरपूर जवाब दिया है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में पाकिस्तान के उन लॉन्च पैडों को जमींदोज कर दिया है, जिनके जरिए पाकिस्तान की सेना आतंकियों का जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराती थी। भारतीय सेना ने इसका वीडियो भी जारी किया है।
वहीं, भारत की ओर से जबरदस्त सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान की सरकार और सेना हिल गई है। नतीजे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशहाक डार ने कहा है कि अगर भारत और हमला नहीं करता, तो पाकिस्तान भी और नुकसान नहीं चाहता है। इशहाक डार ने कहा कि हम विनाश और धन की बर्बादी कराना नहीं चाहते। पाकिस्तान की सरकार और दुश्मन की सेना किस कदर घबराई हुई और सरेंडर की मुद्रा में है, ये वहां के विदेश मंत्री इशहाक डार के इस बयान से भी साफ होता है कि पाकिस्तान हमेशा शांति चाहता रहा है। अगर भारत रुक गया, तो हम भी शांति पर विचार करेंगे और जवाबी कार्रवाई या कुछ और नहीं करेंगे।
भारतीय सेना और वायुसेना ने इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला बोला था। इन हमलों में भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद, पीओके स्थित मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और पीओके के ही मुजफ्फराबाद में हिज्बुल मुजाहिदीन के मुख्यालय मिट्टी में मिला दिए थे। इनके अलावा इन तीनों आतंकी संगठनों के अन्य ठिकानों पर भी भारत ने जबरदस्त बमबारी की थी। भारत की बमबारी में जैश के चीफ और वांछित आतंकी सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों और 4 सहयोगियों की भी जान गई थी। उसके बाद पाकिस्तान ने बदला लेने के लिए गुरुवार और शुक्रवार को भारत के कई सैन्य और नागरिक ठिकानों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की। इसमें जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एडीएम की जान भी गई और पंजाब में 3 आम लोग घायल हुए। इसके बाद ही भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे।
The post appeared first on .