Yogi Adityanath : योगी आदित्यनाथ ने बताया क्या होना चाहिए हर भारतवासी का लक्ष्य, पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को दोहराया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ कार्यक्रम के दौरान बताया कि हर भारतवासी का लक्ष्य क्या होना चाहिए। योगी बोले, हजारों साल पहले, जब दुनिया अंधकार में थी, तब भारत के ऋषियों ने घोषणा की थी, पृथ्वी हमारी माता है, और हम सभी इसकी संतान हैं, यह हमारी वैदिक घोषणा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज वही कहते हैं, नेशन फर्स्ट। योगी ने हमें अपने देश को प्राथमिकता देनी चाहिए। चाहे कोई व्यक्ति शिक्षा, प्रशासन, समाज सेवा, खेल, कला, कृषि या किसी भी अन्य क्षेत्र से जुड़ा हो, लेकिन सबका लक्ष्य राष्ट्र प्रथम होना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह काम केवल देश के नेतृत्व, सुरक्षाबलों के जवानों या प्रशासन से जुड़े लोगों का ही नहीं है बल्कि यह काम उससे भी महत्वपूर्ण एक शिक्षक का है। जब कोई शिक्षक राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ कार्य करेगा तो वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए उस प्रकार की एक नई पीढ़ी को खड़ा कर पाएगा और वह नई पीढ़ी विकसित भारत की आधारशिला होगी।विकसित भारत एक ऐसा भारत जहां सबकी सुरक्षा, सबकी समृद्धि और सबकी सुरक्षा की गारंटी है। एक ऐसा भारत जो आत्मनिर्भर है, जो दुनिया को मार्गदर्शन और नेतृत्व देने की सामर्थ्य रखता है।
सीएम बोले, उस भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर जो संकल्प हर देशवासी को दिया था उस संकल्प के साथ जुड़ने के लिए हम सभी को प्राथमिकता के आधार पर काम करना होगा। जब स्वाभाविक रूप से प्रयास होते हैं तो उसके परिणाम भी उतने ही अच्छे होते हैं। योगी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि शिक्षा को संस्कार, राष्ट्रीयता और भारत की परंपराओं के साथ जोड़ते हुए भारतीय संस्कृति को मजबूती प्रदान करने हेतु हम सामूहिक रूप से आगे बढ़ेंगे।
The post appeared first on .