New Petition Against Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर याचिका, की गई ये अपील

Hero Image

लखनऊ। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक और याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल की गई है। कर्नाटक के बीजेपी नेता एस. विग्नेश शिशिर ने राहुल गांधी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में ये याचिका दाखिल की है। एस. विग्नेश शिशिर ने पहले भी राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दी थी। जिसका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 5 मई को ये कहते हुए निपटारा कर दिया था कि केंद्र सरकार इस मामले में कार्रवाई करे और उसका ब्योरा अदालत को दे। उस याचिका पर केंद्र सरकार ने कहा था कि इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

बीजेपी नेता एस. विग्नेश शिशिर की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल नई याचिका में राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता खत्म करने की अपील की गई है। बीजेपी नेता ने अपनी याचिका में ये भी अपील की है कि जब तक इस बारे में फैसला नहीं हो जाता, उस वक्त तक राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर भी रोक लगाई जाए। इलाहाबाद हाईकोर्ट की रजिस्ट्री ने अभी याचिका को पास नहीं किया है। रजिस्ट्री की तरफ से याचिका को पास करने के बाद ही इलाहाबाद हाईकोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा। अगर रजिस्ट्री से याचिका पास होती है, तो एक बार फिर राहुल गांधी को नागरिकता मामले में अदालत की कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।

याचिकाकर्ता का कहना है कि राहुल गांधी पहले ब्रिटेन के नागरिक रहे हैं। याचिकाकर्ता का दावा है कि राहुल गांधी के ब्रिटेन का नागरिक रहने के दस्तावेजी सबूत भी हैं। इस तरह की एक याचिका सुब्रहमण्यम स्वामी ने दिल्ली हाईकोर्ट में भी दाखिल कर रखी है। स्वामी की उस याचिका पर भी सुनवाई चल रही है। बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की नागरिकता से संबंधित याचिका की सुनवाई के दौरान कहा था कि वो ये देखेगा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट क्या रुख अपनाता है। दिल्ली हाईकोर्ट में भी केंद्र सरकार ने राहुल गांधी की नागरिकता संबंधी याचिका पर अभी जवाब दाखिल नहीं किया है।

The post appeared first on .