CBSE 10th And 12th Board Exam Results 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट की घड़ी आई पास, जानिए किन तरीकों से छात्र जान सकेंगे नतीजा
नई दिल्ली। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की घड़ी पास आ गई है। माना जा रहा है कि 13 या 14 मई तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का नतीजा आ जाएगा। साल 2024 में सीबीएसई ने 13 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 44 लाख छात्र बैठे थे। सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 1 मार्च तक कराई थी। जबकि, सीबीएसई 12वीं बोर्ड के इम्तिहान 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुए थे। सीबीएसई ने बीते दिनों ही सभी स्कूलों को कोड भेजकर कहा था कि वे 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों के डिजिलॉकर अकाउंट बनवा दें।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को छात्र कई तरह से देख सकेंगे। उमंग एप पर सीबीएसई अपने बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी करेगा। साथ ही cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in वेबसाइट्स में दिए गए लिंक्स को क्लिक कर उसमें भी छात्र अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, कैप्चा वगैरा डालकर बोर्ड इम्तिहान का रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र digilocker.gov.in पर जाकर वहां यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करने के बाद सीबीएसई परिणाम 2025 को क्लिक कर विवरण भरने के बाद अपनी मार्कशीट देख सकेंगे और उसे डाउनलोड भी कर सकेंगे। सीबीएसई की तरफ से ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट स्कूलों को भेजे जाएंगे। जहां से छात्र इनको ले सकेंगे।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे आने के बाद जो छात्र एक विषय में पास नहीं कर पाते, वो कंपार्टमेंटल एक्जाम दे सकेंगे। पिछले साल जुलाई के महीने में सीबीएसई ने कंपार्टमेंटल परीक्षा कराई थी। इसके अलावा छात्र अगर खुद को मिले मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, तो संबंधित विषय की परीक्षा कॉपी की फोटोकॉपी हासिल कर रिवैल्यूएशन का आवेदन भी सीबीएसई को दे सकेंगे। इस साल से सीबीएसई ने साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा कराने की बात भी कही थी। अभी इस बारे में अंतिम फैसला होना बाकी है।
The post appeared first on .