Donald Trump Tariffs : डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के मामले में भारत के पड़ोसियों समेत कई मुस्लिम देशों पर दिखाई नरमी

Hero Image

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ को अब 7 अगस्त से लागू करने की बात कही है, पहले यह आज यानि 1 अगस्त से लागू होना था। इस बीच ट्रंप ने दुनियाभर के 96 देशों पर टैरिफ लगाने के आदेश के पर हस्ताक्षर किए। बड़ी बात यह है कि ट्रंप ने भारत के पड़ोसी मुस्लिम देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश पर रहम दिखाते हुए पहले की तुलना में इस पर उन पर कम टैरिफ लगाया है। दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया पर भी ट्रंप ने मेहरबानी दिखाई है।

ट्रंप ने पाकिस्तान पर पहले 29 फीसदी टैरिफ लगाया था जिसे घटाकर अब 19 फीसदी कर दिया है। वहीं बांग्लादेश पर पूर्व में 37 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया था जो अब 20 फीसदी कर दिया गया है। इस तरह से भारत के इन दोनों ही पड़ोसी देशों पर ट्रंप ने भारत से कम टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने खास तौर से पाकिस्तान और बांग्लादेश पर मेहरबानी दिखाई है जबकि भारत के साथ फिलहाल इन दोनों देशों के संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। एक तरफ तो ट्रंप भारत को अपना दोस्त बता रहे हैं और दूसरी तरफ भारत पर टैरिफ के साथ जुर्माना भी लगा रहे हैं। यहां तक कि ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बता दिया है। ट्रंप के इस दोहरा रवैये पर सवाल उठ रहे हैं।

Newspoint

उधर, इंडोनेशिया पर ट्रंप ने पहले 32 फीसदी टैरिफ लगाया था और अब 19 फीसदी कर दिया है। इसी तरह मलेशिया के 24 फीसदी टैक्स को घटाकर अब 19 फीसदी कर दिया गया है। इसी तरह जॉर्डन, ईराक और नाइजीरिया पर भी ट्रंप ने टैरिफ में कटौती की है। ट्रंप की ओर से सबसे ज्यादा 41 फीसदी टैरिफ सीरिया पर लगाया गया है। हालांकि ब्राजील पर भी 50 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही जा रही है। लाओस और म्यांमार पर भी 40 फीसदी टैरिफ का ऐलान ट्रंप प्रशासन की ओर से किया गया है।

The post Donald Trump Tariffs : डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के मामले में भारत के पड़ोसियों समेत कई मुस्लिम देशों पर दिखाई नरमी appeared first on News Room Post.