ICC Annual Ranking Of Teams : आईसीसी की सालाना रैंकिंग में टीम इंडिया का जलवा, वनडे और टी20 फॉर्मेट में नंबर वन
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की सालाना रैंकिंग में टीम इंडिया का जलवा बरकरार है। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 फॉर्मेट में भारत की पुरुष सीनियर टीम नंबर वन पायदान पर है। वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सबको पछाड़ते हुए टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर टॉप पर पहुंची थी और अब एक बार फिर से उसने अपना दबदबा कायम रखा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम हालांकि तीनों फॉर्मेट में टॉप 3 पोजिशंस पर है। जबकि टेस्ट में भारतीय टीम शुरुआती तीन में जगह नहीं बना पाई है।
वनडे इंटरनेशनल में भारत की टीम के रेटिंग प्वाइंटस पहले से बढ़कर 124 हो गए हैं। टीम इंडिया के रेंटिंग प्वाइंट पहले 122 थे, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम नंबन वन पर काबिज हो गई। वहीं, इसी फार्मेट में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। चैम्पियंस ट्रॉफी की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
टी20 फार्मेट में भी भारतीय टीम पहली पोजिशन पर है। टीम इंडिया ने पिछले साल आयोजित आईसीसी टी20 विश्व कप जीता। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश और श्रीलंका से भी सीरीज जीती। जिसका टीम इंडिया को फायदा मिला। टेस्ट क्रिकेट में जरूर भारत को झटका लगा है और शुरुआती तीन टीमों में जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया पहले तो उसकी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है। जबकि भारतीय टीम को चौथे पर संतोष करना पड़ा है। वैसे इस लिस्ट में रेटिंग प्वाइंट के लिहाज से कनाडा को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। 9 अंकों की बढ़त के साथ कनाडा की टीम 19वें स्थान पर पहुंच गई है।
The post appeared first on .