Bigg Boss Spoiler: इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं ये 6 सदस्य, मालती ने की तान्या की बोलती बंद
नई दिल्ली। बिग बॉस 19 का बीता हफ़्ता कलह से भरपूर रहा। पहले फ़रहाना और अशनूर की लड़ाई देखने को मिली उसके बाद अमाल और अभिषेक और फिर अमाल और कुनिका के बीच भी घमासान देखने को मिला। इस हफ़्ते जहां दशहरे के चलते कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ तो वहीं क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती चहर घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई हैं। अब घर में इस हफ्ते के नॉमिनेशन से जुड़ी एक बड़ी अपडेट भी सामने आ गई है तो चलिए बताते हैं इस बारे में विस्तार से।
बिग बॉस के घर इस हफ़्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस हफ़्ते घर से बेघर होने के लिए प्रणीत, जीशान, नीलम, अशनूर, बशीर और मृदुल नॉमिनेट हुए हैं। बाक़ी घर के सदस्य इस हफ़्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सुरक्षित हैं। इस हफ़्ते भी घर की कैप्टन फरहाना है।
बिग बॉस हाउस का नया प्रोमो भी सामने आ गया है। आज आप देखेंगे कि मालती किस तरह तान्या की बोलती बंद कर देती हैं। तान्या मालती से पूछती है कि बाहर वो कैसी आ रही है जिसपर मालती तान्या को रिएलिटी चेक देते हुए बताती है कि लोग उसको कितना ट्रोल कर रहे हैं। मालती ये भी बताती हैं कि आप कहती रहती हैं मैं साड़ी पहनती हूँ, मैं साड़ी पहनती हूँ और बाहर लोग उसकी वो फोटो भी निकाल रहे जहाँ वो मिनी स्कर्ट पहने हैं।
मालती तान्या के बकलावा से लेकर बिजनेस तक की पोल खोल कर रख देती है, जिसके बाद तान्या के चेहरे का जहां रंग उतर जाता है वहीं नीलम ये सब सुनकर हैरान रह जाती है।
The post Bigg Boss Spoiler: इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं ये 6 सदस्य, मालती ने की तान्या की बोलती बंद appeared first on News Room Post.