US Vice President JD Vance On Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दिया पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाने वाला बयान

Hero Image

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ताजा बयान से पाकिस्तान की टेंशन बढ़ने वाली है। वेंस ने कहा कि अगर पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है तो वो भारत के साथ सहयोग करे, जिससे आतंकियों को पकड़कर उनको सजा दी जा सके। इससे पहले भी वेंस पहलगाम आतंकी हमले की निंदा कर चुके हैं जब वो भारत दौरे पर आए थे। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवरों के साथ अपनी संवेदना जताते हुए एकजुटता व्यक्त की थी। वेंस ने फॉक्स न्यूज के एक शो में कहा कि हमें उम्मीद करते हैं भारत इस आतंकी हमले का इस तरह से जवाब देगा जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष न हो।

उधर, अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा सहयोग दिए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जैसा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह पीएम मोदी से कहा था कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी को हमारा पूरा समर्थन है। हम इस बात पर पूरी तरह कायम हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला मामले पर हमारी नजर है और हम भारत तथा पाकिस्तान दोनों देशों के संपर्क में हैं। ब्रूस ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से इस मुद्दे पर बात की है।

अमेरिका चाहता है कि भारत और पाकिस्तान जिम्मेदारी के साथ इस मुद्दे का समाधान करें। बता दें कि पाकिस्तान पर भारत कई कड़े एक्शन ले चुका है। सिंधु नदी जल समझौते को भारत ने कैंसिल कर दिया है और सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस भेजा जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल ही एक बार फिर आतंकियों और उनके आकाओं को चेतावनी देते हुए कहा था कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, एक-एक को चुन चुनकर मारेंगे।

The post appeared first on .