NEET Exam 2025: 4 मई को आयोजित होगी नीट परीक्षा, तैयारिया पूरी, इस तरह से कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड
इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाली नीट 2025 (यूजी) की एग्जाम 4 मई को आयोजित होगी। इस परीक्षा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा में पहली बार सभी केंद्रों पर सरकारी स्कूलों के टीचर्स को लेकर फ्लाइंग टीम के तौर पर लगाया गया है।
इससे पहले निजी स्कूलों के स्टाफ को भी फ्लाइंग टीम के तौर पर लगाया जाता रहा है। परीक्षा के आयोजन के दौरान पेपर लीक व नकल सहित अन्य प्रकार की विधि विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नीट 2025 एग्जाम को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड और नीट यूजी 2025 की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने नीट यूजी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। आपको बता दें कि नीट 2025 परीक्षा 4 मई को होगी।
pc- aaj tak