Travel Tips: जा रहे घूमने तो फिर ये दो जगह आएगी आपको पसंद, घूमकर मन हो जाएगा खुश
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर दोस्तों के साथ में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और वो भी दोस्तों के साथ में तो फिर ये खबर आपके लिए काम की होने वाली है। जी हां आज हम आपको समुद्र की शहर कराने वाले हैं, यहां जाकर आप खुश हो जाएंगे और आपको घूमकर मजा भी आ जाएगा। तो बताते हैं की आप इस बार घूमने के लिए कहा जा सकते है।
विशाखापट्टनम
ये भारत का एक ऐसा शहर है जहां पहाड़ और समुद्र दोनों की खूबसूरती देखने को मिलती है। एक तरफ समुद्र की लहरें तो दूसरी ओर पूर्वी घाट की पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा देखने को मलिता है। यहां रामकृष्ण बीच, याराडा बीच और कैलाशगिरी हिल्स पर आप घूम सकते है।
गोवा
इसके साथ ही आप गोवा भी जा सकते है। यह शानदार बीच के लिए ही पूरी दुनिया में मशहूर है। हालांकि यहां कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां पहाड़ों और समुद्र का मिलन होता है। खासकर साउथ गोवा में अगोंडा और पालोलेम बीच आप देखकर खुश हो जाएंगे।
pc- oneday-tours.translate.goog