Jaipur: एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र, बढ़ाई गई सुरक्षा
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। गुरुवार सुबह ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई है, जिसके तुरंत बाद कर्मचारियों को बाहर निकालकर स्टेडियम खाली करवा लिया गया है।
ईमेल में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
यह ईमेल पाकिस्तान जेके वेब नाम की मेल आईडी से आया है, इसमें लिखा है- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम आपके स्टेडियम में बम विस्फोट करेंगे, अगर हो सके तो सबको बचा लो, अज्ञात लोगों ने इस बॉम्ब ब्लास्ट को प्रभाकरा दिविज नाम दिया है।
राजस्थान में जारी है हाई अलर्ट
यह धमकी ऐसे समय पर दी गई है जब ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद राजस्थान को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी रेलवे और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैसिल कर दी गई हैं, गश्त बढ़ाई जा रही है। बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
pc- city of jaipur