Pahalgam Attack: शिखर धवन ने उतारी अफरीदी की अकड़, पाकिस्तान की पुरानी बेइज्जती दिलाई याद

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने जो बयान दिया था उस पर वह चारों तरफ से घिर गए हैं। इस बयान पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अब अफरीदी को घेरा है और करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान की पुरानी बेइज्जती याद दिलाई है।

अफरीदी ने पहलगाम अटैक पर कहा था कि भारत खुद ही अटैक करवाता और फिर पाकिस्तान पर दोष मढ़ता है। इतना ही नहीं, अफरीदी ने कहा था कि अगर भारत को लगता है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है तो वह सबूत पेश करे।

अफरीदी के इस बयान की भारत में चौतरफा आलोचना हो रही है। असदुद्दीन औवेसी ने उन्हें जोकर कहा है तो धवन ने और तगड़ा जवाब दिया है। घवन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, करगिल में भी हराया था, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे। वेवजह कमेंट पास करने से अच्छा है कि अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ।

pc- aaj tak