Jokes: एक खूबसूरत लड़की ने रेलवे स्टेशन पर एक रूपए का सिक्का डालकर अपना वजन चेक किया- 48 किलो, सैंडल उतारी- 46 किलो, जैकेट उतारी- 44 किलो,फिर दुपट्टा- 43 किलो, पढ़ें आगे..

Hero Image

Joke 1:

प्राइमरी स्कूल में मैडम गहरी नींद में सो रही थी..

तभी कलेक्टर साहब आ गए….

मैडम पकड़ी गयी…

बहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली…

नींद खुलते ही मैडम कलेक्टर को देखते ही बोली..

मैडम- तो बच्चों समझ गए ना.. कुंभकर्ण ऐसे सोता था..!

कलेक्टर साहब बेहोश..!

Joke 2:

एक खूबसूरत लड़की ने रेलवे स्टेशन पर

एक रूपए का सिक्का डालकर अपना

वजन चेक किया- 48 किलो,सैंडल उतारी- 46 किलो,

जैकेट उतारी- 44 किलो,फिर दुपट्टा- 43 किलो, लड़की के सिक्के खत्म हो गए,

पीछे से एक भिखारी बोला, “मैडम आप चालू रखो अब सिक्के मैं डालूंगा”

Joke 3:

पत्नी पायलट थी और पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर…..

पायलट पत्नी- हेलो, कंट्रोल टावर।यह फ्लाइट 367 है…. यहां कुछ प्रॉब्लम है…!

कंट्रोल टावर पर पति- आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है…

दोबारा बताइये क्या प्रॉब्लम है….? बोलिये…!

पत्नी- कुछ नहीं जाने दो, तुम्हें मेरी आवाज आती कब है….?

पति- प्लीज…. प्रॉब्लम बतायें….!

पत्नी- नहीं, अब तो रहने ही दो…!

पति- प्लीज बताइये…!

पत्नी- कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ… तुम रहने दो…!

पति- अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है…?

पत्नी- तुम्हें मेरे प्रॉब्लम से क्या मतलब…?

पति- बेवकूफ औरत 200 पैसेंजर भी है उसमें..!

पत्नी- हाँ! मेरी तो कोई परवाह है नहीं…

उन 200 की परवाह है बस… मुझे नहीं करनी बात…!!

Joke 4:

एक आदमी शराब पीकर बस में चढ़ा और सीट पर बैठ गया..

उसकी पास वाली सीट पर ही साधू बाबा बैठे थे..!

उस आदमी को शराब के नशे में देखकर

साधू बाबा बोले- “बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो”

आदमी- ओये ड्राईवर गाड़ी रोक मैं गलत बस में चढ़ गया हूं..!

मुझे तो कहीं और जाना है.!!

Joke 5:

एक दिन रघु अपनी बीवी के साथ बैठकर बातें कर रहा था…

बीवी (रघु से)- एक बात बताओ, तुमने शादी क्यों की….?

रघु- ऐसे ही मस्ती के लिए….

अच्छा तुम बताओ कि तुमने शादी क्यों की…?

बीवी (गुस्से में)- तुम्हारी मस्ती उतारने के लिए…!!