Jokes: दो समधी आपस मे बैठ के दारु पी रहे थे, पहला- तेरा पैग बना दूं..? दूसरा- बना दे, आज तो पैग मारके ही सोऊँगा..! पहला- पानी कितना डालूं..? पढ़ें आगे...

Hero Image

Joke 1:

दो समधी आपस मे बैठ के दारु पी रहे थे…

पहला- तेरा पैग बना दूं..?

दूसरा- बना दे, आज तो पैग मारके ही सोऊँगा..!

पहला- पानी कितना डालूं..?

दूसरा- बिल्कुल भी नहीं…

हम बेटी के यहाँ का पानी नहीं पीते..!

Joke 2:

एक आदमी अपनी पड़ोसी से चारपाई लेने गया….

आदमी- भाईसाहब आपके पास एक एक्स्ट्रा चारपाई है..?

वो क्या है न कि हमारे यहां कुछ मेहमान आये हैं..!

पडोसी- हमारे पास केवल दो चारपाई है…

एक चारपाई पर मैं और मेरे पापा सोते हैं…

और एक पर मेरी बीवी और मेरी मां सोती है..!

पड़ोसी- भाईसाब नहीं देना है तो मत दो…

लेकिन ढंग से सोना तो सिख लो..!!

Joke 3:

बहु के फस्ट अफेयर की बात सुनने के बाद

ससुर ने बहु को खूब पीटा…!

दूसरे अफेयर की बात पता चली तो

पति ने खूब पीटा…!

पर हर बार सास चुप रही क्योंकि “सास भी कभी बहु थी

Joke 4:

पुलिस वाला- तुम्हारे सभी कागजात ठीक है..

परंतु चालान बनता है ₹2000 रूपए का..!

आदमी- पर चालान किस चीज का.?

पुलिस वाला- तुमने सारे कागजात संभाल कर..

पॉलिथीन में रखे हुए हैं.!

और पॉलिथीन बैन है.!!

Joke 5:

एक आदमी और एक खूबसूरत महिला रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में बैठे थे।

आदमी सिगार पर सिगार पिए जा रहा था,

जिससे महिला को परेशानी हो रही थी।

महिला ने नाराज होते हुए कहा,

‘अगर तुम मेरे पति होते तो मैं तुम्हारे इस सिगार में जहर भर देती!’

आदमी ने शांत भाव से उत्तर दिया,

‘अगर तुम मेरी पत्नी होती तो मैं उसे खुशी से पी जाता!’