Viral Video: छत पर सोए मजदूर के पास आ गया शेर, पहले देखा फिर सूंघा और फिर हुआ कुछ ऐसा, देख उड़ जाएंगे होश

Hero Image

PC: prabhatkhabar

शेर के बारे में सोच कर ही इंसान डर जाता है लेकिन सोचिए सोते समय यही शेर आपके पास आ जाए तो कैसा होगा? कुछ ऐसी ही घटना गुजरात के अमरेली जिले में सामने आई है। एक अधूरी बनी बिल्डिंग की छत पर सो रहे मजदूरों के पास दो शेर आ गए। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

सोते हुए मजदूर के पास आ धमका शेर 

वीडियो की शुरुआत में हम देख सकते हैं कि एक मजदूर सो रहा है वहीं, एक मजदूर बैठा हुआ नजर आता है, लेकिन कुछ ही देर में वह भी सो जाता है. इसी दौरान एक शेर नीचे से बिल्डिंग के छत पर जाता दिखाई देता है और दूसरा शेर वहां लगे बांस के सहारे बिल्डिंग की छत पर चढ़ जाता है। उनमे से एक शेर सोए हुए मजदूर के पास जाकर उसे सूंघता है। लेकिन वह मजदूर को मारता नहीं है ना ही उस पर हमला करता है। 

 कुछ की देर में उस मजदूर की आंखें खुलती है और उस शेर पर नजर पड़ती है। वह शेर को देख कर डर जाता है और वहां से भागने लगता है। 



वीडियो देख सन्न हुए लोग 
इस वीडियो में  हैरान करने वाली बात यह रही कि शेरों ने इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। लोग इस वीडियो को देख हैरान हैं। वहीं कई लोग इसे AI निर्मित वीडियो मान रहे हैं।  हालांकि, बताया जा रहा है कि यह घटना गुजरात के अमरेली जिले के धारी क्षेत्र की है, जो गिर जंगल के पास है.