Death anniversary special: ऋषि कपूर को निकाल दिया गया था स्कूल से, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड में अपने सदाबहार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की आज पुण्यतिथि है। उनका निधन आज ही के दिन यानी 30 अप्रैल 2020 को हुआ था। ऋषि कपूर ने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाई थी। उन्हें फिल्म मेरा नाम जोकर से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला।

इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला था। आज हम आपको इस फिल्म को लेकर एक बहुत ही रोचक बात बताने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में अभिनय करने के कारण ऋषि कपूर को स्कूल से निकाल दिया गया था। राज कपूर ने ऋषि कपूर को फिल्म मेरा नाम जोकर में अपने बचपन का रोल दिया। इस समय वह स्कूल में पढ़ा करते थे।

बताया जाता है कि फिल्म में काम करने के दौरान ऋषि स्कूल नहीं जा पाते थे। ये बात उनके टीचर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई। इसी कारण स्कूल प्रबंधन ने ऋषि कपूर को स्कूल से निकाल दिया। हालांकि राज कपूर काफी मशक्कत के बाद उनका फिर से स्कूल में एडमिशन करवाया।

PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें