IPL 2025: केएल राहुल आज विराट कोहली का ये रिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त!
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 55वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल के पास अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाने का मौका होगा। आज उनके पास टी20 क्रिकेट में अपने आठ हजार रन पूरे करने का मौका होगा। अगर वह आज 43 रन बनाने में सफल हाे जाते हैं तो सबसे तेज ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक ये रिकॉर्ड भारत की ओर से विराट कोहली के नाम दर्ज है।
केएल राहुल बना चुके हैं इतने रन
केएल राहुल टी20 क्रिकेट में अब तक 222 पारियां खेलकर 7957 रन बना चुके हैं। वह आईपीएल में 132 पारियां खेलकर 5054 रन बना चुके हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज आठ हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज, जिन्होंने केवल 213 पारियां में ये रिकॉर्ड बनाया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 218 पारियों में आठ हजार टी20 रन बनाकर इस इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
विराट कोहली ने इतनी पारियों में पूरे किए हैं आठ हजार रन
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 243 पारियां खेलकर आठ हजार रन बनाए थे। अब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के पास अपने आठ हजार रन पूरे करने का मौका होगा। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए आज का मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों के लिए जीतना बहुत ही जरूरी है। दोनों ही टीमों के लिए हार के साथ ही प्लेऑफ की राह कठिन हो जाएगी।